WORLD CUP 2023: अफगानिस्तान ने किया वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान, तेज गेंदबाज नवीन उल हक को मिली जगह

WORLD CUP 2023: अफगानिस्तान ने भारत में अक्टूबर में होने वाले ICC वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा।

WORLD CUP 2023: अफगानिस्तान ने किया वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान, तेज गेंदबाज नवीन उल हक को मिली जगह

WORLD CUP 2023: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board ) ने अक्टूबर में भारत (India ) में खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप (Odi World Cup) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई हैं जिन्हे पहले एशिया कप (Asia Cup) की टीम से बाहर कर दिया गया था। अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज नवीन उल हक को शामिल किया गया है। वही नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) जो IPL 2023 में RCB vs LSG के मैच दौरान विराट कोहली (Viart Kohli) से लड़ाई कर के मशहूर हुए थे। वहीं गुजरात के स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmed) की भी वर्ल्ड कप की टीम में वापसी हुई हैं।

विराट और नवीन की लड़ाई

लखनऊ के (Stadium in Lucknow) एकाना स्टेडियम (Ekana Stadium ) में Royal Challengers Bangalore (RCB)  ने Lucknow Super Giants (LSG) को 18 रनों से हराकर बैंगलोर मे लखनऊ के हाथों मिली हार का बदला ले लिया। फिर मैच के बाद दोनों टीम के प्लेयर्स हाथ मिला रहे थे। तभी विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच कहासुनी शुरू हो गई और फिर कहासुनी इतनी बढ़ गई की लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर (Mentor Gautam Gambhir) भी विराट से भिड़ गए थे। 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मैच हैं और इस मैच में विराट-नवीन एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं।

नवीन उल हक की वापसी

अफगानिस्तान के मध्यम गति के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। नवीन ने अफगानिस्तान के लिए सात वनडे मैच खेले हैं और 25.42 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज नवीन ने आखिरी बार 2021 में इंटरनेशनल मैच (international match ) खेला था। वही अगर वर्ल्ड कप की बात करे तो नवीन भारतीय पिचों पर काफी कारगार साबित हो सकते हैं। उनकी स्लोवर (Slower) और कटर (Cutter) बॉल भारतीय पिचों पर बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकती है।

अफ़ग़ानिस्तान का वर्ल्ड कप स्क्वाड

टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी, कप्तान (Hashmatullah Shahidi), इब्राहिम ज़ादरान (Ibrahim Zadran), रहमतुल्लाह गुरबाज़ (Rahmatullah Gurbaz), रहमत शाह (Rahmat Shah), नज़ीबुल्लाह ज़ादरान (Najibullah Zadran), मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi), इकराम अली खिल (Ikram Ali Khil), रियाज़ हसन (Riaz Hasan), अब्दुल्लाह ओमरज़ई (Abdullah Omarzai), राशिद ख़ान (Rashid Khan), अब्दुल रहमान (Abdul Rehman), नूर अहमद (Noor Ahmed), मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rehman), फज़लहक फ़ारूकी (Fazalhaq Farooqui) और नवीन उल हक (Naveen Ul Haq)। रिजर्व प्लेयर्स- गुलबदीन नैब (Gulbadin Naib), शरफुद्दीन अशरफ (Sharfuddin Ashraf), फरीद अहमद मलिक (Farid Ahmed Malik)।