Chocolate Day: 9 फरवरी को क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे, पार्टनर के लिए कैसे बनाएं इस दिन को खास?

फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक इन खास दिनों को अलग अलग नाम दिये गए हैं। जिनमें से एक है चॉकलेट डे, जो वेलेनटाइन डे का दूसरा दिन होता है जो हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है।

Chocolate Day: 9 फरवरी को क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे, पार्टनर के  लिए कैसे बनाएं इस दिन को खास?

Chocolate Day: हर साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है, लेकिन वेलेनटाइन डे के पहले के वो सात दिन प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होते हैं। 7 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक इन खास दिनों को अलग अलग नाम दिये गए हैं। जिनमें से एक है चॉकलेट डे, जो वेलेनटाइन डे का दूसरा दिन होता है जो हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है।

इस दिन को ईश्क करने वाले बड़े खास अंदाज में मनाते हैं। वो अपने दोस्त, करीबी और पार्टनर को गिफ्ट में चॉकलेट देकर ये कहने की कोशिश करते हैं उनके बीच का रिश्ता मिठास से भरा है। जी हां चॉकलेट रिश्तों में मिठास घोलने का काम करती है। साथ ही ये इजहार-ए-इश्क का ये जरिया भी है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे अपने लव वन को स्पेशल फील कराने के लिए इस दिन को खास बना सकते हैं। 
 
क्यों मनाया जाता है 'चॉकलेट डे'?

7 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक। यह हफ्ता रोमांस से भरा है, जिसके तीसरे दिन रिश्ते में मिठास लाने के लिए चॉकलेट डे मनाया जाता हैं। रिसर्च में ये पाया गया है कि चॉकलेट खाने से हमारी लव लाइफ स्ट्रॉन्ग हो जाती है। जानकारी के मुताबिक चॉकलेट में थियोब्रोमाइन और कैफीन पाया जाता है, जब हम चॉकलेट खाते हैं तो ये हमारे दिमाग में एंडोरफिन रिलीज करता है। जिससे हम रिलैक्स महसूस करते हैं।

क्या हैं चॉकलेट के फायदे?

चॉकलेट डे सेलिब्रेट करने के पीछे सिर्फ प्यार ही नहीं छिपा है बल्कि चॉकलेट खाने के कई और भी फायदे होते हैं। 

  • चॉकलेट में फ्लेवनॉल पाया जाता है, जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करता है। चॉकलेट फेशियल, वैक्सिंग, फेस पैक और चॉकलेट बाथ आदि से झुर्रियां कम दूर करके त्वचा में निखार लाया जा सकता है।
  • एक स्टडी के मुताबिक चॉकलेट को सही तरीके से खाया जाए तो ये वजन कम करने में सहायक हो सकता है। 
  • चॉकलेट खाने से पुरुषों की सेक्सुअल पावर बूस्टर होती है।
  • ऑक्सीडेटिव तनाव बढ़ाने वाले हार्मोन को कंट्रोल करके डिप्रेशन को दूर करने में चॉकलेट असरदार होता है।

कभी चॉकलेट तीखी भी हुआ करती थी

आज भले ही हम चॉकलेट को स्वीट डिश के रूप में इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपको जानकर ये हैरानी होगी कि चॉकलेट हमेशा से मीठी नहीं थी, कभी इसका स्वाद तीखा हुआ करता था। चॉकलेट के तीखे होने की वजह ये थी कि अमेरिकी लोग इसे बनाने के लिए कोको के बीज को पीसकर उसमे कुछ मसाले और मिर्च मिलाते थे, जिससे इसका स्वाद तीखा हो जाता था।

पार्टनर के साथ कैसे मनाएं चॉकलेट डे?

चॉकलेट डे को खास तरीके से मनाने के लिए सुबह-सुबह आप चॉकलेट के साथ अपने दिन शुरू कर सकते हैं। अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने और पूरा दिन खुशनुमा बनाने के लिए ब्रेकफास्ट में चॉकलेट की डिश रखें। पार्टनर के साथ मिलकर चॉकलेट की डिश बना सकते हैं। वक्त निकालकर पार्टनर के साथ बढ़िया से स्पा में जाकर चॉकलेट मसाज ले सकते हैं।