Kangana Ranaut: सोशल मीडिया पर अचानक क्यों ट्रेंड करने लगी कंगना, क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई !
कंगना रनौत इन दिनों राजनीति में हाथ आजमा रही है। वो इस लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ रही है। इस दौरान उन्होंने कल एक भाषण दिया जिसमें उन्होंने खुद की तुलना सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से कर दी है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है।
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अकसर अपने बेबाक ब्यानों को लेकर सुर्खियों में रहती है। वैसे तो फिल्मी दुनिया में होने वाली चीजों को लेकर ट्रेंड करती है लेकिन इस बार उनके चर्चाओं में रहने की वजह कुछ और ही है। कंगना रनौत इन दिनों राजनीति में हाथ आजमा रही है। वो इस लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ रही है। जिसके लिए वो लगातार मेहनत कर रही है ताबड़तोड़ जनसभा भी कर रही है। वहीं इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है। चलिए आपको बताते है कि आखिर कंगना इतना वायरल क्यों हो रही है।
सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हो रही कंगना
बॉलीवुड की क्वीन कंगना इन दिनों प्रचार-प्रसार में तेजी से लगी हुई है। इस दौरान उन्होंने कल एक भाषण दिया जिसमें उन्होंने खुद की तुलना सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से कर दी है। कंगना ने भाषण के दौरान कहा कि- सारा देश हैरान है, कि वो कंगना, चाहे राजस्थान चली जाऊं, चाहे मैं पश्चिम बंगाल चली जाऊं, चाहे मैं दिल्ली चली जाऊं, चाहे मैं मणिपुर चली जाऊं, ऐसा लगता है कि मानो इतना प्यार और इतना सम्मान..., मैं दावे से कह सकती हूं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जी के बाद आज किसी को कोई इंडस्ट्री में इतना प्यार और इतना सम्मान मिलता है तो वो मुझे मिलता है.' बता दें कि कंगना रनौत के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है।
ट्रोलर्स ने लगा दी क्लास
कंगना का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया वैसे ही वो वायरल हो गया। हर तरफ उनकी ही चर्चा होने लगी। एक तरफ जहां उनके समर्थक उनकी तारीफ कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर उनके आलोचक उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- पिछले 9 सालों से लगातार फ्लॉप दे रही हो और खुद की तुलना अमित जी से कर रही। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- कुछ तो शर्म करो दीदी। कुल मिलाकर देखा जाए तो कंगना के इस ब्यान के बाद से हर कोई बस उन्हें ट्रोल ही कर रहा है।