Shivani Kumari In Bigboss ott 3: बिग बॉस के घर पहुंची शिवानी कुमारी ,कभी चप्पल खरीदने के नहीं थे पैसे आज उठाती है पूरे घर का खर्च

वैसे तो शिवानी सोशल मीडिया पर खूब रील बनाती है लेकिन जब बिग बॉस शो के मेकर्स ने शिवानी कुमारी का प्रोमो रिलीज किया तब शिवानी लोगों के बीच और पॉपुलर हो गई।बिग बॉस ने उन्हें गांव की देसी गर्ल के रूप में इंट्रोड्यूस किया था।

Shivani Kumari In Bigboss ott 3: बिग बॉस के घर पहुंची शिवानी कुमारी ,कभी चप्पल खरीदने के नहीं थे पैसे आज उठाती है पूरे घर का खर्च

Shivani Kumari In Bigg Boss OTT 3: सबसे कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस का ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3)  शुरू हो चुका है। और अपने पहले एपिसोड से ही सुर्खियों में हैं। बिग बॉस ओटटी- 3 की एक कंटेस्टेंट हैं शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) जिनकी खूब चर्चा हो रही है। घर में कोई उन्हें पसंद कर रहा है तो कोई उन्हें घर से बाहर निकालने की फिराक में हैं। इन सबके बीच शिवानी ने अपनी स्ट्रगल जर्नी के बारे में बताया है..जिसे सुनकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं शिवानी कुमारी। जो अपने चुलबुले अंदाज से ऑडियंस को खूब इंटरटेन कर रही हैं। बिग बॉस के घर तक पहुंचने की कैसी है उनकी जर्नी। 

गांव की देसी गर्ल हैं शिवानी 

वैसे तो शिवानी सोशल मीडिया पर खूब रील बनाती है लेकिन जब बिग बॉस शो के मेकर्स ने शिवानी कुमारी का प्रोमो रिलीज किया तब शिवानी लोगों के बीच और पॉपुलर हो गई।बिग बॉस ने उन्हें गांव की देसी गर्ल के रूप में इंट्रोड्यूस किया था।प्रोमो में वो पिंक कलर के सूट-सलवार में ये कहती नजर आई कि आपने शहर की गोरी तो बहुत देखी होंगी, लेकिन अब गांव की देसी छोरी देखने की बारी है। किसी ने कहा कि लड़की है, क्या कर पाएगी तो मैंने कहा कि हैलो, होल्ड माय कैमरा, 'बिग बॉस' के घर में सबको एंटरटेन करके दिखाऊंगी।' और इसी अंदाज ने लोगों को उनका क्रेजी बना दिया।

यूपी के औरेया की रहने वाली हैं शिवानी

शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले के एक छोटे से गांव अरयारी की रहने वाली हैं और पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।वो अपने गांव में रहकर ही मजेदार रील्स बनाती हैं, जिनमें कॉमेडी भी होती है और डांस भी होता है।।इंस्टाग्राम पर शिवानी के 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर उनके 2.24 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनके वीडियो ब्लॉग्स काफी पसंद किए जाते हैं, उनके एक-एक वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं।

पूरे घर का खर्च अकेले संभालती हैं शिवानी

शिवानी ने अपनी स्ट्रगल जर्नी के बारे में कहा कि ' मेरे पापा और भाई नहीं है। मैं बचपन से अपने घर को संभाल रही हूं। पूरे घर का खर्चा मैं ही चलाती हूं। मेरे जीजा जी भी हमारे साथ गांव में ही रहते हैं. वो बेरोजगार हैं, कुछ नहीं करते हैं। उनके 6 बच्चे हैं और उन्हें भी मैं ही पाल रही हूं. उन्हें पढ़ा रही हूं, उनका खर्चा उठा रही। 22 साल की उम्र में ही घर की जिम्मेदारी उठा ली।'शिवानी की कहानी सुनकर रैपर नैजी ने उनकी तारीफ कीऔर उन्हें जिम्मेदार इंसान बताया।

कभी चप्पल खरीदने के नहीं थे पैसे

शिवानी कुमारी ने अपने दम पर पॉपुलेरिटी हासिल की है। और 'बिग बॉस' के घऱ तक भी पहुंच गई हैं, शिवानी कुमारी ने कभी आर्थिक तंगी झेली थी, पर आज वो रील्स और यूट्यूब चैनल से लाखों रुपये कमा रही हैं।लेकिन शिवानी की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी थाजब उनके पास चप्पल खरीदने तक के पैसे नहीं थे। 

वीडियो बनाने पर मां ने मारा था चाकू

शिवानी कुमारी ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक वीडियोज से शुरू की थी। मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक, जब शिवानी कुमारी ने वीडियोज बनाना शुरू किया था तो पड़ोसी भी उन्हें ताने मारते थे।वहीं उनकी मां नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी वीडियो बनाए इसीलिए उनकी मां ने उनके पेट में चाकू मारा था और बाल खींचे थे।

वीडियो बनाने पर पड़ोसी बोलते थे पागल 

जब शिवानी वीडियो बनाती थीं तो आस पड़ोस के लोग उन्हें पागल बोलते थे।तो वहीं उनकी मां भी उन्हें छोड़कर चली गईं थी। लेकिन अब शिवानी कुमारी सोशल मीडिया की दुनिया में खूब नाम कमा रही हैं और मां को भी उन पर गर्व होता है। शिवानी कुमारी से मिलने एक्टर राजपाल यादव की बेटी भी पहुंची थी, जिसके बारे में उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो में शेयर किया है। 

बिग बॉस में शिवानी की परफॉर्मेंस शानदार

वहीं शो बिग बॉस की बात करें तो पहले एलिमिनेशन में शिवानी नॉमिनेट हो गई थीं लेकिन अब वो सेफ हैं। बिग बॉस के घर में उनक परफॉर्मेंस काफी शानदार नजर आ रही है। बिग बॉस के घऱ में गेम के रूल्स के साथ साथ शिवानी वो हर पैंतरा आजमा रही हैं जिसके लिए बिग बॉस जाना जाता है। फिलहाल शिवानी कुमारी बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में काफी अच्छा खेल रही हैं। उनका देसी अंदाज लोगों को खूब भा रहा है।