Varanasi Lok Sabha Elections 2024 : पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए आचार्य कैलाशानंद गिरी जी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया रूद्राभिषेक

 रविवार की सुबह निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य कैलाशानंद गिरी जी ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया है । आचार्य कैलाशानंद गिरी जी अपने अनुयायियों के साथ काशी विश्वनाथ पहुंचे थे और वहां उनके द्वारा विशेष अनुष्ठान के साथ ही साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया।

Varanasi Lok Sabha Elections 2024 : पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री  बनने के लिए आचार्य कैलाशानंद गिरी जी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया रूद्राभिषेक

Varanasi Lok Sabha Elections 2024 : रविवार की सुबह निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य कैलाशानंद गिरी जी ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया है । आचार्य कैलाशानंद गिरी जी अपने अनुयायियों के साथ काशी विश्वनाथ पहुंचे थे और वहां उनके द्वारा विशेष अनुष्ठान के साथ ही साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया।  इस विशेष अनुष्ठान के पीछे के खास उद्देश भी था, आचार्य कैलाशानंद गिरी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के साथ उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प लेते हुए विशेष अनुष्ठान और पूजा को संपन्न किया। 

आचार्य कैलाशानंद गिरी जी को मिला भगवान शिव का संकेत

इस विशेष अनुष्ठान के दौरान आचार्य कैलाशानंद गिरी जी को संकेत भी मिले। आचार्य जी के अनुसार उन्हें भगवान शिव से संकेत भी मिला कि वो जो चाहते हैं वैसा ही होने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अनुष्ठान के बाद भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया। पूजा संपन्न होने के बाद महामंडलेश्वर आचार्य कैलाशानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि महादेव का सेवक होने के नाते यहाँ आया हूँ और यहाँ आकर प्रार्थना किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार जीतकर आयें और प्रधानमंत्री बनें। 

सनातन धर्म की रक्षा के लिए पीएम मोदी का दें  साथ 

कैलाशानंद गिरी जी ने कहा कि जिस तरह काशी विश्वनाथ को संवारा गया राम मंदिर बनाया गया ये बताता है कि मोदी जी के कार्यकाल में सनातन को उचित सम्मान मिला है और दुनिया में उसको स्थापित रखने के लिए सनातन प्रेमियों को आगे आकार मोदी जी का सहयोग देना चाहिए। आचार्य कैलाशानंद गिरी जी इससे पहले भी पीएम मोदी को पहले भी आशीर्वाद दे चुके हैं जब राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पीएम ने आचार्य कैलाशानंद गिरी जी से अयोध्या में मुलाकात की थी। मौजूदा वक्त में देश में आम चुनाव हो रहे हैं और 4 जून को नतीजे आयेंगे।

पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार किया नामांकन 

बतादें कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 14 मई मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha seat) से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिस पर उन्होंने 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार जीत हासिल की थी।