P20 Summit: दिल्ली में शुरू हुआ P-20 समिट, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन

13 अक्टूबर को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में G20 के सदस्य देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारीयों की P20 समिट के 9वें सम्मेलन का उद्घाटन किया।

P20 Summit: दिल्ली में शुरू हुआ P-20 समिट, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन

P20 Summit: आज (शुक्रवार) 13 अक्टूबर को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pradhan Narendra Modi) ने दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर (Yashobhoomi Convention Centre) में G20 के सदस्य देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारीयों की P20 समिट के 9वें सम्मेलन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि P20 समिट, उस भारत-भूमि पर हो रही है, जो मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। उन्होंने कहा कि यह समिट एक तरह से दुनिया भर की अलग-अलग संसदीय प्रथाओं का महाकुंभ है। मोदी ने अलग-अलग संसदीय कार्यशैली के अनुभवियों के भारत आने को सभी के लिए सुखद बताया।

बता दें कि इस समिट में 25 देशों के प्रिसाइडिंग ऑफिसर और G20 देशों के 10 डिप्टी स्पीकर शामिल हुए, हालांकि कनाडा का कोई भी प्रतिनिधि इसमें शामिल नहीं हुआ है।

क्या है P-20 समिट (P20 Summit)

P-20 (P20 summit) में पी का मतलब है पार्लियामेंट। जी-20 में शामिल तमाम देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारी इस बैठक में शामिल होते हैं। आमंत्रित देशों के पीठासीन अधिकारी भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। हर साल जी-20 के बाद ये पी-20 बैठक होती है। इस बार भारत ने G20 का आयोजन किया था इसीलिए P20 की बैठक भी भारत में ही हो रही है। जानकारी के लिए बता दें कि यह 9वां पी-20 सम्मेलन है।

प्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव का न्योता

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'अगले साल भारत में फिर एक बार आम चुनाव होने जा रहा है। मैं P20 शिखर सम्मेलन में आए आप सभी प्रतिनिधियों को अगले साल होने वाले आम चुनाव को देखने के लिए न्योता देता हूं। भारत को फिर से आपकी मेजबानी करने में खुशी होगी।

सितंबर में हुआ था G20 समिट

भारत ने 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में G20 सम्मेलन (G20 summit) की अध्यक्षता की थी, जिसमें G20 ग्रुप के सभी देशों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की थी। यह सम्मेलन भारत मंडपम में आयोजित किया गया था और इसमें बने नई दिल्ली डिक्लेरेशन को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया था। 

कनाडा नहीं हुआ शामिल

खालिस्तानी मुद्दे को लेकर भारत कनाडा के बीच चल रहे राजनयिक विवादों के बीच कनाडा सीनेट की अध्यक्ष रेमोंडे गैग्ने इस समिट में नहीं आईं। हालांकि इससे पहले गैग्ने ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में आयोजित हो रही P20 की बैठक में आने के लिए सहमति दी थी।

ओम बिरला ने प्रतिनिधियों का किया स्वागत

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन, P20 में प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने P20 सम्मेलन को संबोधित किया। ओम बिरला ने कहा कि ये अत्यंत गौरव का विषय है कि भारत की अध्यक्षता में जी 20 लीडर समिट में नई दिल्ली डिक्लेरेशन (New Delhi Declaration) को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। ये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभावशाली नेतृत्व और वैश्विक दृष्टिकोण को दर्शाता है। ये वैश्विक चुनौतियों पर जी 20 देशों की एकजुटता और प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है। पी 20 सम्मेलन लोकतांत्रिक मुल्यों अंतरराष्ट्रीय संयोग तथा वैश्विक महत्व के विषयों एंव समकालीन चुनौतियों के समाधान से साझा संसदीय प्रयासों के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। लोकतंत्र हमारी सबसे अमूल्य विरासत है। लोकतंत्र हमारी जीवनशैली, आचार, विचार, व्यवहार में है। एक तरह से ये हमारी संस्कृति और संस्कार में आत्मसात है।