Worst Rated Indian Food की लिस्ट में शामिल हुआ आलू बैंगन से लेकर उपमा
भारत में खाने पीने के काफी शौकीन लोग है यहां तरह तरह की डिशेज बड़े चाव से खाई जाती है। लेकिन आज हम आपको बेस्ट खाना के बजाए बेकार खाना के बारे में बताएंगे।
Worst Rated Indian Food: बैंगन खाना भला किसे पसंद नहीं होगा। बैंगन के भर्ता से लेकर बैंगन की पकोड़ी को हर कोई उंगलियां चाटकर खाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि आपका पसंदीदा बैंगन और आलू की सब्जी को भारत के सबसे बेकार खाने की लिस्ट में डाल दिया जाएगा। आपको बता दें कि टेस्ट एटलस नामक फूड गाइड कंपनी दुनियाभर के तमाम अच्छे और बूरे सभी तरह के भोजन और ड्रिंक्स को एक्सप्लोर करती है और फिर एक लिस्ट जारी करते हैं। हालही में उन्होंने दुनिया भर के Worst Foods की लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत के मशहूर आलू बैंगन की सब्जी भी इस लिस्ट में शामिल की गयी है।तो चलिए जानते है और कौन सी सब्जियां है जो Worst Indian Foods की लिस्ट में आती है।
आलू बैंगन की सब्जी आमतौर पर हर घर में सभी को पसंद होती है, हालांकि उनमें कुछ लोग वो भी होते है जिन्हें उसकी सब्जी बिलकुल भी पसंद नही होती है। ऐसे में वो लोग शायद थोड़ा खुश होंगे। लेकिन हमारे रोटी चावल के सहारे बैंगन आलू को टेस्ट एटलस ने 100 Worst Rated Food की लिस्ट में शामिल किया है। टेस्ट एटलस द्वारा जारी किए इस लिस्ट में आलू और बैंगन से तैयार सब्जी को 60वें स्थान पर रखा गया है।
Tastes Atlas के मुताबिक दुनिया की टॉप 10 खराब डिश
व्यंजन- देश- रेटिंग
हकराल- आइसलैंड- 1.8
रेमेन बर्गर- अमेरिका- 1.9
येरुशलमी कुगेल- इजरायल-2.0
kalvsylta- स्वीडन- 2.2
स्कैलंड्रौसिस- लातविया- 2.2
चैपलेले- चिली- 2.2
कैल्सक्रोव- स्वीडन- 2.2
Bocadillo de carne de caballo- स्पेन- 2.3
मार्माइट और चिप सैंडविच- न्यूजीलैंड- 2.3
रयिनिमाक्कारा- फिनलैंड-2.3
View this post on Instagram
Tastes Atlas के मुताबिक भारत की टॉप 10 खराब डिश
व्यंजन- देश- रेटिंग
आलू बैंगन-2.7
बाटी-राजस्थान-2.9
बिसी बेले भात-कर्नाटक-3.1
कोकोनट राइस -साउथ इंडिया-3.1
उपमा-तमिलनाडु-3.2
बैंगन भर्ता-पंजाब-3.2
नीर डोसा कर्नाटक-3.2
आलू मेथी-उत्तर और मध्य भारत-3.2
पेड़ा-मथुरा-3.2
पालक दाल-उत्तर भारत-3.2
भारत की इन सभी डिशेज को सबसे खराब डिशेज की श्रेणी में रखा गया है। फिलहाल आपको इन में से कौन सी सब्जी नही पसंद और कौन सी पसंद है?