Alaska Airlines: अलास्का एयरलाइंस की घटना के बाद DGCA ने दिए मैक्स विमानों की जांच के आदेश
अलास्का एयरलाइंस की घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय नेसभी ‘बोइंग 737-8 मैक्स’ विमानों के इमर्जेंसी एग्जिट गेट का तुरंत जांच करने के निर्देश दिये हैं।
Alaska Airlines: अलास्का एयरलाइंस के बोइंग प्लेन (boeing plane) के खिड़की के दरवाजे हवा में खुलने की घटना ने विश्व स्तर पर चिंता बढ़ा दी है। तो वहीं इस घटना से भारत भी सतर्क हो गया है। इस मामले को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए एक्शन में आ गया है। DGCA ने घरेलू एयरलाइन्स को अपने बेड़े में शामिल सभी ‘बोइंग 737-8 मैक्स’ विमानों के इमर्जेंसी एग्जिट गेट का तुरंत जांच करने के निर्देश दिये हैं।
अमेरिका ने भी लगाई बोइंग विमानों पर रोक
वहीं अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन यानी FAA ने अमेरिका में बोइंग 737 मैक्स 9 विमानों के इस्तेमाल पर अस्थायी रुप से रोक लगा दी है। यह रोक विमानन नियामकों ने लगाई है। इस आदेश का असर करीब 171 बोइंग 737 मैक्स 9 विमानों पर पड़ेगा। वहीं अलास्का एयरलाइंस ने भी इस घटना पर बड़ा एक्शन लेते हुए अपने सभी बोइंग 737-9 विमानों पर रोक लगा दी है।
किसके बेड़े में कितने 737-9 मैक्स विमान
अकासा एयर के बेड़े में 22 मैक्स विमान हैं, स्पाइसजेट के पास 10 से ज्यादा ऐसे विमान हैं और एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास नौ ऐसे विमान हैं। वहीं
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि ‘हमारे बेड़े में कोई 737-9 मैक्स नहीं है। स्पाइसजेट मैक्स-8 पर डीजीसीए के निर्देशों का पालन करेगा। अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में एयरलाइन के बेड़े में कोई 737-9 मैक्स विमान नहीं है।
हवा में उड़ते हुए विमान की टूट गई थी खिड़की
शनिवार, 6 दिबसंबर को अलास्का एयलाइंस का विमान अपनी 16000 फीट की उंचाई पर उड़ रहा था कि तभी यात्रियों के बीच अफरा- तफरी मच गई। दरअसल हजारो फीट की उंचाई पर विमान की खिड़की टूट गई थी। स्थिति को देखते हुए विमान को ओरेगॉन में आपात स्थिति में उतारना पड़ा। बता दें कि इस विमान में 174 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे। फिलहाल घटना में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।