Police mock drill: विधानसभा समेत अलग-अलग इलाकों मे उत्तर प्रदेश पुलिस और NSG ने किया मॉकड्रिल
Police mock drill: उत्तर प्रदेश पुलिस और NSG ने साझा तौर पर आतंकी घटनाओं से निपटने की तैयारी को लेकर उत्तर प्रदेश के कई अलग-अलग इलाकों में एक संयुक्त मॉकड्रिल को अंजाम दिया।
Police mock drill:: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दो दिनों से प्रदेश की पुलिस और NSG साझा मॉकड्रिल कर रही है। बीते मंगलवार को विधानसभा के पास भी NSG कमांडोस ने मॉकड्रिल को अंजाम दिया था और आज भी आलमबाग मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस के साथ मिलकर मॉकड्रिल की। आज यूपी पुलिस और NSG के संयुक्त रूप से काउंटर टेरर मॉक ड्रिल में आलमबाग मेट्रो स्टेशन और आलमबाग बस अड्डे पर की गई यह मॉकड्रिल 13 और 14 सितंबर तक चलेगी।
आपको बता दें इस संयुक्त अभ्यास को गांडीव- 5 नाम दिया गया है। समय-समय पर प्रदेश पुलिस और NSG गांडीव-5 को अंजाम देते आए हैं। अहम बात ये है कि साल 2000 के बाद से इस मॉकड्रिल को लगातार ही किया जा रहा है।