CM Himanta biswa: असम के CM ने भूमि घोटाले के आरोप पर कहा, मेरी पत्नी को केंद्र से कोई सब्सिडी नहीं मिली

CM Himanta biswa: असम सीएम हिमंत बिस्वा ने भूमि घोटाले के आरोपों का किया खंडन, कहा मेरी पत्नी को केंद्र से कोई सब्सिडी नहीं मिली असम सीएम हिमंत बिस्वा की पत्नी पर भूमि घोटाले के आरोप, CBI और ED की जाँच की माँग।

CM Himanta biswa: असम के CM ने भूमि घोटाले के आरोप पर कहा, मेरी पत्नी को केंद्र से कोई सब्सिडी नहीं मिली

CM Himanta biswa: आप नेता राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा की पत्नी रिनिकी के खिलाफ भूमि घोटाले के आरोप लगाए थे। जिसके जवाब में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने बुधवार को अपनी पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा (Riniki Bhuiyan Sarma) के खिलाफ लगे भूमि घोटालो के आरोपों का खंडन किया, और कहा कि उन्हें जमीन खरीदने के लिए केंद्र सरकार से कोई सब्सिडी नहीं मिली है।

भूमि घोटाले के आरोप 

आम आदमी पार्टी (AAP) के असम प्रभारी राजेश शर्मा ने असम सीएम की पत्नी पर भ्रष्टाचार (Corruption) का आरोप लगाया है। राजेश शर्मा का कहना है कि सीएम की पत्नी रिनिकी सरमा  ने भूमि उपयोग परिवर्तन के रूप में भ्रष्टाचार किया है। इससे पहले, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भी एक्स (X) पर लिखा था कि, “पीएम मोदी (PM Modi) ने भारत के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसान सम्पदा योजना (Kisan Sampada Yojana) शुरू की। लेकिन असम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके अपनी पत्नी की फर्म को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी (credit linked subsidy) के हिस्से के रूप में 10 करोड़ रुपये दिलाने में मदद की। क्या केंद्र सरकार की योजनाएं भाजपा को समृद्ध करने के लिए हैं?”  दोनो ही नेताओं का यह कहना हैं कि मुख्यमंत्री की पत्नी रिनिकी सरमा ने 106 बीघे से ज्यादा जमीन खरीदी है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस जमीन में से 50 बीघे को आठ महीने के भीतर कृषि से औद्योगिक भूमि (industrial land) में बदल दिया गया और 56 बीघे को वर्गीकरण में बदलाव के बाद खरीदा गया।

सीबीआई (CBI) जांच की मांग

असम प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा, ''असम की जनता को यह बताना चाहता हूं कि कैसे जनता की गाढ़ी कमाई के टैक्स का पैसा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के परिवार और दोस्तों को कैसे दिया जा रहा है। रिनिकी शर्मा को उनके पति के मुख्यमंत्री बनने के बाद से 'असम की अडानी' बनने की राह पर चल पड़ी हैं।'' आप नेता ने कहा कि वह जमीन हासिल करने में सक्षम थीं क्योंकि उनके पति असम के मुख्यमंत्री हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन खरीदने के बाद 25 करोड़ रुपये से अधिक की योजना के साथ खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के नाम पर 50 बीघे को औद्योगिक उपयोग के लिए परिवर्तित कर दिया गया, और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (Ministry of Food Processing Industries) ने उन्हें इस परियोजना के लिए 10 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की। मुख्यमंत्री के परिवार को सरकारी योजना से सीधे लाभ पहुँचाया का यह मामला है। इसलिए वो इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) और सीबीआई (CBI) जांच की मांग करते हैं ताकि सच जनता के सामने आ सके।