Rameshwaram Cafe Blast : रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के आरोपी की तस्वीर जारी, 10 लाख का इनाम घोषित
रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ब्लास्ट को अंजाम देने वाले संदिग्ध आरोपी की तस्वीर जारी की है। इसके अलावा जो कोई भी उसके बारे में जानकारी देगा, उसे 10 लाख रुपए का इनाम भी दिए जाने का ऐलान किया गया है।
Rameshwaram Cafe Blast : रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ब्लास्ट को अंजाम देने वाले संदिग्ध आरोपी की तस्वीर जारी की है। इसके अलावा जो कोई भी उसके बारे में जानकारी देगा, उसे 10 लाख रुपए का इनाम भी दिए जाने का ऐलान किया गया है।
ये भी पढ़ें- Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast Update: बेंगलुरू कैफे विस्फोट के आरोपी का मिला फुटेज, पुलिस कर रही तलाश
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, “जांच एजेंसी को मामले की जांच के दौरान एक अहम सुराग हाथ लगा है।” उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की जांच एनआईए और सीसीबी की स्पेशल विंग मिलकर कर रही है। बता दें कि इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी पार्क लिमिटेड के पास स्थित रामेश्वरम कैफे के पास बीते 1 मार्च को बम ब्लास्ट हुआ था, व्हाइटफील्ड क्षेत्र में ब्रुकफील्ड का इलाका जहां कई प्रतिष्ठित आईटी कंपनियां हैं।
CCTV फुटेज से हुई पहचान
जांच एजेंसी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर लिया है जिसके बाद उसकी तस्वीर सार्वजनिक कर दी गई, लेकिन उसकी तलाश अभी-भी जारी है।शिवकुमार ने बीते 1 मार्च को स्पष्ट कर दिया था कि आरोपी को चंद घंटों में ही पकड़ लिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि कम तीव्रता वाले इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट को अंजाम देने वाला आरोपी जांच एजेंसियों को भ्रमित करने के लिए आते-जाते समय 10 बीएमटीसी बस में चढ़ा और उतरा था। सूत्रों ने बताया कि अधिकारी अब विस्फोट स्थल से तीन किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं।