New Rule from 1st June 2024: आज से देश में लागू हुए 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब और रसोई पर पड़ेगा असर

साल 2024 के जून महीने की आज से शुरुआत हो चुकी है। आज जून की 1 तारीख है। देश में आज 1 जून से ऐसे कई बड़े बदलाव हुए हैं। जो आपकी जेब और रसोई के बजट को सीधा प्रभावित करते हैं।

New Rule from 1st June 2024: आज से देश में लागू हुए 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब और रसोई पर पड़ेगा असर

New Rule from 1st June 2024:  साल 2024 के जून महीने की आज से शुरुआत हो चुकी है। आज जून की पहली तारीख है। देश में आज 1 जून से ऐसे कई बड़े बदलाव हुए हैं। जो आपकी जेब और रसोई के बजट को सीधा प्रभावित करते हैं। इनमें गैस सिलेंडर की कीमत, आधार कार्ड से लेकर क्रेडिट कार्ड समेत ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियम शामिल हैं। आइये जानते हैं उन 5 बदवालों के बारे में जो आज से लागू हुए हैं।

1- LPG सिलेंडर के दाम घटे

ऑयल मार्केटिंग कंपनिया प्रत्येक महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में बदलाव करती हैं। इसी कड़ी में आज जून की पहली तारीख को सुबह छह बजे नए रेट जारी कर दिए गए हैं। IOCL की वेबसाइट के अनुसार, लगातार तीसरे महीने एलपीजी के दाम घटे है। आज 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 72 रुपये तक की कटौती की गई है। 

2- ATF के रेट में गिरावट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती के साथ ही आज से हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी बदलाव किया है। हवाई ईंधन के दाम में गिरावट की गई है। जिससे हवाई यात्रा करने वालों की जेब पर असर पड़ेगा। बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई थी। 

3- SBI क्रेडिट कार्ड

जून की पहली तारीख से तीसरा बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने क्रेडिट कार्ड को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किया है। अगर आप एसबीआई का क्रेटिड कार्ड इस्तेमाल करते है तो, आज से सरकार से संबंधित लेन-देन पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा। इनमें स्टेट बैंक का एलिट (SBI Card ELITE), ऑरम (AURUM), एलिट एडवांटेज (ELITE Advantage) और पल्स (Card Pulse), सिम्पलीक्लिक कार्ड (SimplyCLICK Card), सिम्पलीक्लिक एडवांटेज कार्ड (SimplyCLICK Advantage Card) और एसबीआई प्राइम कार्ड (SBI Card PRIME) समेत अन्य शामिल हैं।  

4- ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट 

जून महीने की पहली तारीख से लागू चौथा बड़ा बदवाल ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ा हुआ है। आज से प्राइवेट इंस्टीट्यूट यानी प्राइवेट स्कूल में भी लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लोगों का ड्राइविंग टेस्ट होगा, जिसके बाद लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, यह टेस्ट सिर्फ उन प्राइवेट इंस्टिट्यूट में होगा, जिन्हें आरटीओ की ओर से मान्यता दी गई है। इसके अलावा 18 साल से कम उम्र का नाबालिग गाड़ी चलाता हुआ पाया जाता है, तो फिर उस पर 25000 रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके साथ ही 25 साल तक उसे लाइसेंस भी जारी नहीं किया जाएगा। 

5- आधार कार्ड फ्री अपडेट

आज से बड़ा पांचवां बदलाव आधार कार्ड से जुड़ा है। हालांकि, यह 14 जून से लागू होगा। दरअसल, यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को मुफ्त में अपडेट करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 14 जून कर दिया था। इससे पहले कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है, ऐसे में अब इसके और बढ़ाए जाने की संभावना कम है। ऐसे में इसे फ्री में अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड होल्डर्स के पास कुछ ही दिन का वक्त बचा है। इसके बाद आधार केंद्र जाकर ही इसे अपडेट कराया जा सकेगा। इसके साथ ही 50 रुपये प्रति अपडेट चार्ज भी देना होगा होगा।