Tamilnadu Accident: तमिलनाडु में 100 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 9 लोगों की मौत
Tamilnadu Accident: हादसे में मृतकों में चार महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। वहीं, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मौतों पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
Tamilnadu Accident: तमिलनाडु के पहाड़ी जिले नीलगिरी में कुन्नूर के पास एक टूरिस्ट बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में मृतकों में चार महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। वहीं, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (Chief Minister M.K. Stalin) ने मौतों पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक, यह बस ऊटी से मेट्टुपालयम जा रही थी। बस में 60 यात्री सवार थे। सभी मृतक तेनकासी जिले के काडयम के रहने वाले थे। जो बस से अपने घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। घटना शनिवार की है। जानकारी के मुताबिक, बस चालक के नियंत्रण खोने के बाद बस खाई में जा गिरी, जिसके बाद पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, बस चालन ने स्टेयरिंग से कंट्रोल खो दिया था, जिसकी वजह से बस बेकाबू हो गई और खाई में जा गिरी। सभी घायलों को रस्सी के सहारे से बाहर निकाला गया। ज्यादातर घायलों को इलाज के लिए पास स्थित कोयंबटूर (Coimbatore) भेजा गया है।
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने घटना को लेकर चिंता जाहिर की है और पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की। उन्होंने हादसे में प्रत्येक मृतक के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। वहीं मामूली रूप से घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया करायी जाएगी।
इससे पहले 20 अगस्त को उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास गुजराती श्रद्धालुओं को ले ज रही एक बस खाई में गिर गई थी। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी और 27 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बस में 32-33 यात्री सवार थे।