UP Hathras Stampede LIVE Updates : हाथरस भगदड़ हादसे के मुख्य आरोपी की नौकरी गई, गैर जमानती वारंट जारी

हाथरस में भोले बाबा उर्फ सूरज पाल के सत्संग में मची भगदड़ से 121 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बाबा के मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर को मुख्य आरोपी बनाया है। उस पर 1 लाख का इनाम रखा गया है। आरोपी देव प्रकाश मधुकर को उत्तर प्रदेश के एटा जिले के शीतलपुर ब्लॉक में तकनीकी सहायक के पद से हटा दिया गया है।

UP Hathras Stampede LIVE Updates : हाथरस भगदड़ हादसे के मुख्य आरोपी की नौकरी गई, गैर जमानती वारंट जारी

UP Hathras Stampede LIVE Updates : हाथरस में भोले बाबा उर्फ सूरज पाल (Baba Suraj Pal) के सत्संग में मची भगदड़ से 121 लोगों की मौत हो गई। पुलिस (Hathras Police) ने बाबा के मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर (Devprakash Madhukar) को मुख्य आरोपी बनाया है। उस पर 1 लाख का इनाम रखा गया है। आरोपी देव प्रकाश मधुकर को उत्तर प्रदेश के एटा जिले (Etah District Administration) के शीतलपुर ब्लॉक में तकनीकी सहायक के पद से हटा दिया गया है। वह 2010 से अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) पर 20 पंचायतों में मनरेगा कार्यों की देखरेख कर रहे थे।

तकनीकी सहायक के पद कार्यरत था देवप्रकाश मधुकर

शीतलपुर के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO of Shitalpur) दिनेश शर्मा ने बताया कि एफआईआर में मधुकर का नाम मुख्य आरोपी के रूप में दर्ज है। हाथरस पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है। इसके बाद उसे पद से हटाने और उसकी संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) समाप्त (JE in MGNREGA) करने की प्रक्रिया शुरू की गई। घटना के बाद से फरार होने के कारण देव प्रकाश मधुकर के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है।

देव प्रकाश मधुकर सत्संग के लिए अनुमति मांगी थी

अलीगढ़ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (Aligarh Range IG) शलभ माथुर ने गुरुवार को हाथरस पुलिस लाइन (Hathras Police Line) में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सत्संग के प्रभारी देव प्रकाश मधुकर (इंजीनियर) के नाम पर सत्संग के लिए अनुमति मांगी गई थी। वह एफआईआर में नामजद होने के बाद से फरार है। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है और गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। मधुकर को शीतलपुर ब्लॉक में मनरेगा के तहत कराए गए विकास कार्यों के निरीक्षण के बाद बिल और वाउचर तैयार करने का काम सौंपा गया था। उनकी पत्नी पंचायत सहायक हैं और दोनों हाथरस के सिकंदराराऊ कस्बे में रहते हैं।

यह भी पढ़ें-

Hathras Stampede Case Live Updates : हाथरस भगदड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,बाबा के 6 सेवादार गिरफ्तार

Hathras incident: हाथरस घटना में 120 मृतकों का हुआ पोस्टमार्टम, रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पसलियां टूटकर दिल-फेफड़ों में घुसी