UP Police Exam:यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज चौथा दिन, कुल 67968 अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज यानी 30 अगस्त को चौथा दिन है। सुबह 9 बजे से प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होगी। गुरुवार की शाम से ही अभ्यर्थी वाराणसी पहुंचने लगे थे। दोनों पाली मिलाकर कुल 67968 अभ्यर्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। वहीं 203904 अभ्यर्थियों में से 67099 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहें
UP Police Exam:यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज यानी 30 अगस्त को चौथा दिन है। सुबह 9 बजे से प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होगी। गुरुवार की शाम से ही अभ्यर्थी वाराणसी पहुंचने लगे थे। दोनों पाली मिलाकर कुल 67968 अभ्यर्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इस बीच अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन और परीक्षा केंद्र के पास रात बिताते नजर आये।
दोनों पाली मिलाकर कुल 67968 होगी
वाराणसी में आयोजित परीक्षा के प्रथम पाली में 33984 कैंडिडेट परीक्षा देंगे। दोनों पाली मिलाकर इसकी संख्या 67968 होगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि गोपनीय सामाग्री रखने के लिए स्ट्रांग रूम की तैयारी, सेंट्रल मजिस्ट्रेट की तैनाती भी होनी चाहिए। जो भी परीक्षा केंद्र बना है वहां के सीसीटीवी कैमरे को थोड़ी-थोड़ी देर में चेक करने के साथ उन्हें ठीक रखने की हिदायत दी गई हैं।
80 सेंटरों पर परीक्षा होगी
भर्ती परीक्षा पुलिस कमिश्नरेट के 53 सेंटरों में आयोजित होगी। जिसमें काशी जोन के कोतवाली, आदमपुर, चौक, लक्सा, भेलूपुर, लंका, चितईपुर, चेतगंज और सिगरा थानाक्षेत्र जैसे इलाके शामिल है। वाराणसी के वरुणा जोन में 17 केंद्रों में परीक्षा होगी। इन इलाकों के 53 केंद्रों पर प्रति पाली 22848 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसमें प्रत्येक पाली में 7632 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं गोमती जोन के थाना क्षेत्र बड़ागांव, राजातालाब, कपसेठी, और जंसा थानाक्षेत्र के 10 केंद्रों पर 3504 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
दो दिन और होगी सिपाही भर्ती परीक्षा
यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में तीन दिन की छह पाली में निर्धारित 203904 अभ्यर्थियों में से 67099 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। वहीं 136805 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल भी हुए। इसके साथ अभी जिले में दो दिन यानी आज 30 अगस्त और 31 अगस्त को सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा।