Britain Election result 2024:ब्रिटेन चुनाव में लेबर पार्टी ने जीत की दर्ज, ऋषि सुनक ने स्टारमर को दी बधाई

गुरुवार को ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए वोटिंग हुई। आम चुनाव में लेबर पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 650 में से 488 सीटों पर आए नतीजों में लेबर पार्टी को 341 सीटें मिल चुकी हैं

Britain Election result 2024:ब्रिटेन चुनाव में लेबर पार्टी ने जीत की दर्ज, ऋषि सुनक ने स्टारमर को दी बधाई

Britain Election result 2024:गुरुवार को ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए वोटिंग हुई। आम चुनाव में लेबर पार्टी (Labor Party wins) ने जीत दर्ज कर ली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 650 में से 488 सीटों पर आए नतीजों में लेबर पार्टी को 341 सीटें मिल चुकी हैं। बता दें कि सरकार बनाने के लिए संसद में 326 सीटों की जरूरत होती है। वहीं भारतीय मूल के ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को अब तक मात्र 72 सीटें मिल पाई हैं। 

ऋषि सुनक ने कीर स्टारमर को दी बधाई

लेबर पार्टी से PM पद के उम्मीदवार कीर स्टार्मर लंदन की होलबोर्न और सेंट पैनक्रास सीट पर जीत चुके हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद सुनक ने हार मानते हुए पार्ट से माफी मांगी। वहीं स्टार्मर को फोन कर जीत की बधाई भी दी। साथ ही सुनक ने अपनी सीट रिचमंड और नॉर्थेलर्टन से जीत दर्ज की

स्टारमर ने एक्स पर किया पोस्ट

एग्जिट पोल के अनुसार, कंजर्वेटिव पार्टी की एक समय सहयोगी रही लिबरल डेमोक्रेट्स को 61 सीटें मिल सकती हैं। स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे मतदान समाप्त होने के कुछ ही मिनटों के भीतर जारी किए गए एग्जिट पोल में कुछ त्रुटि की गुंजाइश है और आधिकारिक परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे। स्टारमर एक मानवाधिकार वकील रह चुके हैं। उन्होंने कहा, "मैंने लेबर पार्टी को बदल दिया है।" उन्होंने चुनाव की पूर्व संध्या पर कहा था, "मैं लोगों के लिए लड़ूंगा। और मैं अपने महान देश में आशा और गौरव को बहाल करने के लिए लड़ूंगा।"

स्टारमर ने एक्स पर कहा, "इस चुनाव में लेबर के लिए प्रचार करने वाले सभी लोगों को, हमारे लिए वोट करने वाले सभी को और हमारी बदली हुई लेबर पार्टी में अपना भरोसा जताने वाले सभी लोगों को - धन्यवाद"। सुनक ने अभी हार नहीं मानी है, लेकिन एक्स पर इसी तरह का संदेश पोस्ट किया, "सैकड़ों कंजर्वेटिव उम्मीदवारों, हजारों स्वयंसेवकों और लाखों मतदाताओं को, कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद और आपके वोट के लिए धन्यवाद।"

यह भी पढ़ें - Britain Election result 2024:ब्रिटेन चुनाव में लेबर पार्टी ने जीत की दर्ज, ऋषि सुनक ने स्टारमर को दी बधाई