Greator Noida News: ग्रेटर नोएडा में दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक,परिजनों ने की पिटाई, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में एक युवक अपने दोस्त के साथ बीती रात अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। जहां लड़की के परिजनों ने दोनों युवकों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों को गांव के बाहर फेंक दिया गया।

Greator Noida News: ग्रेटर नोएडा में  दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक,परिजनों ने की पिटाई, एक की मौत

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर (Dankaur of Greater Noida) थाना क्षेत्र में एक युवक अपने दोस्त के साथ बीती रात अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। जहां लड़की के परिजनों ने दोनों युवकों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों को गांव के बाहर फेंक दिया गया।

नाबालिग प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक

युवक अपने दोस्त के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था जहां उसके परिजनों ने दोनों की पिटाई कर दी और उन्हें गांव के बाहर फेंक दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर युवक के परिजनों ने दोनों को ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल (JIMS Hospital, Greater Noida) में भर्ती कराया, जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। 

तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि 9 जुलाई को थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अस्तौली के निवासी जितेंद्र और कमल ग्राम पिपलका में पहले से परिचित एक नाबालिग लड़की से मिलने गये थे। लड़की के पिता ने गांव के ही कुछ अज्ञात अन्य लोगों को बुलाकर जितेंद्र और कमल को पकड़ लिया। इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की। दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं। घायल हुए दोनों के परिजनों ने थाना दनकौर में मारपीट के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत घायल जितेंद्र और कमल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान कमल (20) की मौत हो गई। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों की शिकायत के आधार पर तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है।