Bengluru news: बेंगलुरु में होमवर्क न करने पर टीचर ने छात्र को मेरहमी से पीटा

बेंगलुरु में शुक्रवार को एक निजी स्कूल की महिला शिक्षिका ने होमवर्क नहीं करने पर एक छात्र को लोहे की रॉड से पीटा।

Bengluru news: बेंगलुरु में होमवर्क न करने पर टीचर ने छात्र को मेरहमी से पीटा

Bengluru news: बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां शुक्रवार को एक निजी स्कूल की महिला शिक्षिका ने होमवर्क नहीं करने पर एक छात्र को लोहे की रॉड से पिटाई कर दी।  सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को शिक्षिका ने बड़ी ही बेरहमी से मारा, जिसके बाद उस छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिटाई के चलते छात्र को गंभीर रक्तस्राव हुआ और उसके हाथ पर छह टांके लगे।

शिक्षिका को जारी किया गया नोटिस 

बेंगलुरु से सामने आई ये घटना 5 दिसंबर की है। बता दें कि स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश की। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शाहीकला ने मीडिया को बताया है कि उन्हें बेंगलुरु के लॉर्ड्स स्कूल के एक छात्र पर शिक्षक द्वारा मारपीट की शिकायत मिली थी।
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच के लिए भेजा गया है और स्कूल को नोटिस भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा, "हम पूरी रिपोर्ट लेंगे और शिक्षिका को नोटिस जारी कर उससे पूछताछ करेंगे।"

सूत्रों ने कहा कि जैसे ही मीडिया ने इस मुद्दे पर स्कूल प्रबंधन से सवाल करना शुरू किया, प्रबंधन छात्र के चिकित्सा खर्च को वहन करने के लिए सहमत हो गया और माता-पिता को स्कूल और शिक्षक के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करने के लिए मना लिया।