UP IAS transfer: यूपी में तीन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, धनंजय शुक्ला, विजय कुमार और डॉ. आदर्श सिंह को मिली नई जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में नई ट्रांसफर नीति को मंजूरी मिलने के एक दिन बाद ही राज्य में आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। यूपी में आज तीन आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है।

UP IAS transfer: यूपी में तीन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला,  धनंजय शुक्ला, विजय कुमार और डॉ. आदर्श सिंह को मिली नई जिम्मेदारी

UP IAS transfer: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नई ट्रांसफर नीति (new transfer policy) को मंजूरी मिलने के एक दिन बाद ही राज्य में आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। यूपी में आज तीन आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इसमें आईएएस धनंजय शुक्ला (IAS Dhananjay Shukla), आईएएस विजय कुमार (IAS Vijay Kumar) और डॉक्टर आदर्श सिंह (Dr. Adarsh ​​Singh) शामिल हैं। माना जा रहा है कि अन्य अधिकारियों के तबादले भी जल्द किए जाएंगे। योगी सरकार इस पर जल्द ही फैसला ले सकती है।

आईएएस धनंजय शुक्ला को मिला अपर आयुक्त राज्यकर का पद

आईएएस धनंजय शुक्ला (IAS Dhananjay Shukla) को अपर आयुक्त राज्यकर (Additional Commissioner State Tax) के पद पर तैनात किया गया है। वहीं 2018 बैच के आईएएस अधिकारी  विजय कुमार को विशेष सचिव खनन (Special Secretary Mining) से हटाकर नियुक्ति विभाग (appointment department) में विशेष सचिव बनाया गया है। इससे पहले वे मथुरा जिले में दो प्रमुख पदों पर तैनात रह चुके हैं। वहीं, डॉक्टर आदर्श सिंह (Dr. Adarsh ​​Singh) को जीएसटी कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है।

7 साल से विशेष सचिव नियुक्ति पद पर तैनात थे धनंजय 

बता दें कि आईएएस धनंजय शुक्ला (IAS Dhananjay Shukla) सात साल से विशेष सचिव नियुक्ति के पद पर तैनात थे। उनके पास यूपी डेस्को के जनरल मैनेजर पद की भी जिम्मेदारी थी। धनंजय शुक्ला का 2021 में पीसीएस से आईएएस पर प्रमोशन हुआ था। उन्हें 2015 बैच दिया गया था। 

आदर्श सिंह को जीएसटी कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार मिला  
 
वहीं डॉ. आदर्श सिंह (Dr. Adarsh ​​Singh) को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्हें जीएसटी कमिश्नर के पद पर तैनाती दी गई हैं। आबकारी आयुक्त के पद के साथ अब आदर्श को जीएसटी कमिश्नर के पद की जिम्मेदारी भी संभालनी होगी। दरअसल, मिनिस्ती एस दो महीने की छुट्टी पर गई हैं। इसके बाद आदर्श सिंह को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, आईएएस डॉ. मन्नान अख्तर को विशेष सचिव खनन के पद पर नियुक्ती दी गई हैं।