Tehsildar changed religion in Hamirpur: नायब तहसीलदार ने धर्म बदलकर की दूसरी शादी, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

हमीरपुर के मदौहा में एक व्यकित ने धर्म परिवर्तन कर दूसरी शादी कर ली,जिसके बाद उसकी पत्नी ने अपने पति व उसकी नई पत्नी और उसके पिता व मौसा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

Tehsildar changed religion in Hamirpur: नायब तहसीलदार ने धर्म बदलकर की दूसरी शादी, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

Tehsildar changed religion in Hamirpur: हमीरपुर से एक धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। जहां मौदहा (Maudaha) कस्बे में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता (Naib Tehsildar Ashish Gupta) पर उनकी पत्नी ने केस दर्ज करवाया है। आशीष की पत्नी का कहना है,''उनके पति ने धर्म बदलकर किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है। महिला के पास उसके पति के निकाह के फोटो भी हैं। उसका कहना है कि उसे पति ने बिना तलाक दिए उन्होंने रुखसार नाम की महिला से दूसरी शादी की है।

मौलाना ने दर्ज कराई शिकायत

यह मामला हमीरपुर के मौदहा कस्बे का है। जहां मंगलवार को मौदहा कस्बे में बनी मस्जिद के मौलाना ने पुलिस से शिकायत की। मौलाना ने बताया कि मस्जिद में एक व्यक्ति नमाज पढ़ने आता है, जो अपना नाम मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yusuf)  बताता है। हालांकि उसको आस-पास के लोग उसका नाम नायब तहसीलदार और उसे हिंदू बता रहे हैं। मौलाना द्वारा पुलिस में शिकायत के बाद ही ये मामला संज्ञान में आया है। जिसके बाद कस्बे में बजरंग दल के लोगों ने हंगामा किया। फिलहाल पुलिस ने उन सभी लोगों को शांत कराया। 

क्या है पूरा मामला

यब पूरा मामला हमीरपुर का है। यहां रहने वाले नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की पत्नी कानपुर में रहती है। बुधवार सुबह उन्होंने हमीरपुर पहुंचकर अपने पति, मुस्लिम महिला रुखसार, मस्जिद के मौलाना, रुखसार के पिता और मौसा पर केस दर्ज करवाया है। इसके साथ ही अन्य 4-5 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज करवाया गया है। आशीष की पत्नी का कहना है, "उनके पति करीब 4 माह से घर नहीं आए थे। वो फोन पर भी बात नहीं करते थे। पूछने पर हमेशा बिजी होने की बात कह देते थे। महिला का आरोप है कि उसके पति का एक मुसलमान महिला से संबंध थे। और उस महिला के पिता और मौसा ने ही मेरे पति का धर्म बदलवाया और उनकी शादी कराई।" 

वहीं इस मामले में मौलाना ने बताया कि - मस्जिद में वैसे भी किसी के आने पर रोक नहीं है। हालांकि इसके पहले भी आशीष गुप्ता के नमाज पढ़ने पर हमने अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी। जिसकी जांच करने के लिए तहसीलदार आए थे। जांच अधिकारी ने मौके पर मौजूद तमाम लोगों के बयान दर्ज किए थे और दस्तखत कराए थे। हम लोगों की इसकी जानकारी नहीं थी कि वो पहले से शादीशुदा हैं। न हमें ये पता था कि वो मुसलमान बन चुके हैं। हमें ये बताया गया था कि वो यहां पर उर्दू सीखने के लिए आते हैं। मस्जिद में वैसे भी किसी के आने पर रोक नहीं है।

जानकारी के मुताबिक आशीष गुप्ता यूपी के कानपुर का रहने वाले हैं। आशीष पहले से शादी शुदा है और साथ ही उसके दो बच्चे भी हैं। आशीष रोज हमीरपुर में काचरिया बाबा की मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता थे। हालांकि मौलाना की शिकायत के बाद आशीष ने मस्जिद जाना बंद कर दिया था। वहीं पत्नी के आरोपों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।