PM Modi Jammu-Kashmir Daura: पीएम मोदी 20 जून से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर, कल डल झील के किनारे करेंगे योगा आसन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 20 जून से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह पहला कश्मीर का दौरा है। वे राज्य में 2 दिन रहेंगे। इस दौरान वे आज शाम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में 'एम्पावरिंग यूथ, ट्रांसफॉर्मिंग जम्मू-कश्मीर' इवेंट में शामिल होंगे।
PM Modi Jammu-Kashmir Daura: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm modi in jammu -kashmir)आज 20 जून से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह पहला कश्मीर का दौरा है। वे राज्य में 2 दिन रहेंगे। इस दौरान वे आज शाम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (Sher-e-Kashmir International Conference Center) में 'एम्पावरिंग यूथ, ट्रांसफॉर्मिंग जम्मू-कश्मीर' इवेंट में शामिल होंगे। साथ ही 1500 करोड़ के 84 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे।
योग दिवस के मौके पर डल झील के किनारे योग आसन करेंगे
वहीं 21 जून को वे योग दिवस के मौके पर कॉमन योग प्रोटोकॉल (Common Yoga Protocol) के तहत SKICC के बैकयार्ड में डल झील के किनारे योग आसन करेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर करीब 7 हजार लोग उनके साथ योग करेंगे। बता दें कि चुनाव आयोग सितंबर में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने तैयारी में है। ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा और योग दिवस जैसे इंटरनेशनल इवेंट में शामिल होना पॉजिटिव मैसेज माना जा रहा है। बता दें कि 10 साल पहले 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून के दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। तब से इसे अलग-अलग थीम पर मनाया जा रहा है। 2024 के लिए योग दिवस की थीम रखी गई है- योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी।
योग कार्यक्रम में शामिल होंगे कई लोग
मुख्य कार्यक्रम के संभावित प्रतिभागियों में कॉलेजों तथा स्कूलों के शिक्षक, लोक सेवक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और समाज की विभिन्न धाराओं तथा घाटी के विभिन्न इलाकों के लोग शामिल हैं। इसमें जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रशासित प्रदेश के शीर्ष अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।यहां लोग तड़के चार बजे से सुबह आठ बजे तक योगाभ्यास कर रहे हैं। सुबह की ताजी हवा में प्रतिभागियों के लिए योग करना आसान हो रहा है। एसकेआईसीसी के लॉन में शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ सात हजार से अधिक लोगों के योग में शामिल होने की उम्मीद है।
इस साल योग दिवस की थीम 'स्वयं और समाज के लिए योग' रखी गई है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य देश के बेहतर भविष्य के लिए शारीरिक तथा मानसिक आरोग्य के महत्व को रेखांकित करना है।एसकेआईसीसी में आयोजित कार्यक्रम के प्रतिभागियों के लिए प्रशासन ने परिवहन की सुविधा प्रदान की है। दूरस्थ इलाकों से आने वालों के रात में श्रीनगर में ठहरने का भी प्रबंध किया गया है।तैयारियों से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "एसकेआईसीसी में कल के मेगा योग कार्यक्रम में घाटी के हर जिले का प्रतिनिधित्व होगा। हम यह सुनिश्चित करने की भरसक कोशिश कर रहे हैं कि प्रतिभागियों को कोई परेशानी न हो।"