Bhukanp in nepal : भूंकप के तेज झटकों से दहला नेपाल, पश्चिम रुकुम और जाजरकोट सबसे ज्यादा हुआ प्रभावित

भूकंप के तेज झटको से नेपाल से लेकर उत्तर भारत तक दहल गया। बीती रात आए इस भूकंप से नेपाल में कई जगहों पर लोगों को काफी नुकसान हुआ, कई लोगों के घर गिर गये।

Bhukanp in nepal : भूंकप के तेज झटकों से दहला नेपाल, पश्चिम रुकुम और जाजरकोट सबसे ज्यादा हुआ प्रभावित

Bhukanp in nepal : बीती रात नेपाल में शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। जिससे इस समय 37 लोगों के मौत की खबर आई। रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह तक यह आंकड़ा 141 पहुंच गया।

भूकंप से सैकड़ों घरों के नुकसान की भी खबरें सामने आई है। हालांकि इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है।

मीडिया के मुताबिक, भूकंप का केंद्र काठमांडू से 331 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 10 किमी जमीन के नीचे था। भूंकप का सबसे ज्यादा असर जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिले में ज्यादा देखा गया। यहां अब तक करीब 105 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड हालात का जायजा लेने जाजरकोट पहुंच चुके हैं।

इस तेज भूकंप का असर भारत में भी देखने को मिला। दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और बिहार की राजधानी पटना में भी झटके महसूस किए गए। हालांकि भारत में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।