Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने, आंख और पैर पर मिले चोट के निशान, विभव ने भी कराई FIR
राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की 4 तस्वीरों के साथ मेडिकल रिपोर्ट आज आ आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्वाति मालीवाल की आंख और पैर पर चोट के निशान मिले हैं।
Swati Maliwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के घर पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Rajya Sabha MP Swati Maliwal) के साथ मारपीट का मामला गरमाता जा रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की 4 तस्वीरों के साथ मेडिकल रिपोर्ट आज आ आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्वाति मालीवाल की आंख और पैर पर चोट के निशान मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने 16 मई की रात करीब 11 बजे स्वाति मालीवाल का मेडिकल एम्स (AIIMS) में करवाया था।
घटना का दूसरा वीडियो आया सामने
उधर, आज स्वाति मालीवाल से मारपीट की घटना का दूसरा वीडियो भी सामने आ गया है। 32 सेकेंड के इस नए वीडियो में पुलिसवाले स्वाति मालीवाल को सीएम हाउस से बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के अंत में स्वाति महिला सिक्योरिटी गार्ड का हाथ झटक हुए भी नजर आ रही हैं।
विभव ने मालीवाल के खिलाफ दर्ज की FIR
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के निजी सचिव विभव कुमार (Rajya Sabha MP Swati Maliwal) ने मालीवाल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि स्वाति मालीवाल जबरदस्ती मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister's residence) में दाखिल हुईं और रोके जाने पर उन्होंने हंगामा किया। इसके साथ ही उन्होंने स्टाफ को गालियां भी दी।
दिल्ली पुलिस ने सीएम आवास में सीन रीक्रिएट किया
दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री आवास में सीन रीक्रिएट किया। पुलिस स्वाति को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी, ताकि पता चल सके कि 13 मई को क्या-क्या हुआ था? इस दौरान पुलिस ने मौके की फोटो और वीडियोग्राफी कराई। इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने जिन जगहों के बारे में बताया वहां से फोरेंसिक टीम ने सैंपल भी लिए। पुलिस ने सीएम आवास के स्टाफ से पूछताछ भी की। पुलिस ने यह भी पता किया कि घटना के दिन वहां कौन-कौन मौजूद था। मुख्यमंत्री आवास की वीडियोग्राफी और जांच करने के बाद पुलिस देर रात करीब 2:15 बजे सीएम हाउस से बाहर निकली। वहां से निकलने के बाद मालीवाल ने दावा किया कि सीएम आवास के अंदर सीसीटीवी फुटेस से छेड़छाड़ की जा रही है।