Arvind Kejriwal: केजरीवाल को सीबीआई ने कोर्ट में किया पेश, अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
दिल्ली शराब नीति केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब सीबीआई के शिकंजे में हैं। 3 दिन की हिरासत के बाद सीबीआई ने उन्हें आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। मामले में सुनवाई कर कोर्ट ने केजरीवाल को आज से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वे अब 12 जुलाई तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे।
Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति केस (Delhi Liquor Policy Case) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) अब सीबीआई (CBI) के शिकंजे में हैं। 3 दिन की हिरासत के बाद सीबीआई (CBI) ने उन्हें आज राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया। मामले में सुनवाई कर कोर्ट ने केजरीवाल को आज से 14 दिन की न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया है। वे अब 12 जुलाई तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे। बता दें कि तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में पूछताछ करने के बाद सीबीआई (CBI) ने उन्हें 26 जून को गिरफ्तार किया था।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं केजरीवाल
दरअसल, शराब नीति केस में ईडी के साथ सीबीआई भी केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की जांच कर रही है। सीबीआई ने आज सुनवाई के दौरान जस्टिस सुनैना शर्मा (Justice Sunaina Sharma) की अदालत से अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर उन्हें केजरीवाल की 14 दिन की हिरासत दे दी। वे पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
केजरीवाल के खिलाफ दो केस दर्ज
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। पहला ईडी का है जिसमें उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है। इस केस में ईडी (ED) ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वहीं, दूसरा केस सीबीआई का है। जिसे शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर दर्ज किया गया। इस मामले में 26 जून को सीबीआई ने केजरीवाल को दोबारा गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह केस दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) की शिकायत पर दर्ज हुआ था। दोनों केस अलग-अलग दर्ज किए गए हैं, इसलिए इनमें गिरफ्तारी भी अलग-अलग हुई है। ईडी के केस में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई को खत्म हो रही है।