Jammu and Kashmir: 'स्वच्छता ही सेवा' जम्मू-कश्मीर में 'जन आंदोलन' बन गया: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि स्वच्छता ही सेवा' अभियान केंद्रशासित प्रदेश में एक 'जन-आंदोलन' बन गया है।
Jammu and Kashmir: गांधी जयंती से एक दिन पहले यानी कि 1 अक्टूबर को केंद्र सरकार देशभर में स्वच्छता अभियान (Swachhata Hi Seva Campaign) चला रही है। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir) मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने कहा है कि स्वच्छता ही सेवा' अभियान केंद्रशासित प्रदेश में एक 'जन-आंदोलन' बन गया है। सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का उद्घाटन किया और उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नागरिकों के नेतृत्व में एक घंटे के 'श्रमदान' में भाग लिया। उन्होंने 'कचरा-मुक्त भारत' के लिए एकजुट प्रयासों का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर के 100 प्रतिशत गांवों ने 'मॉडल' श्रेणी के तहत ओडीएफ प्लस का मील का पत्थर हासिल कर लिया है। यह ऐतिहासिक मील का पत्थर नई क्षमता, संभावनाओं और आत्मविश्वास से भरे सपनों के साथ गांवों के निर्माण के हमारे संकल्प को रेखांकित करता है। आगे उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में स्वच्छ क्रांति आजीविका के नए अवसर भी पैदा कर रही है, अधिक राजस्व उत्पन्न करने के साथ जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर रही है।''
उपराज्यपाल ने उद्घाटन के दौरान कहा, “जिस तरह से हम अपने परिवेश को देखते हैं वह हमारे जीवन का अनुभव बन जाता है। स्वच्छता खुशी, आनंद और समृद्धि लाती है। यह ईश्वर के सबसे करीब पहुंचने का द्वार है। उन्हाेंने कहा कि स्वच्छता को समाज की महत्वाकांक्षा में बदलते हुए देखकर खुशी हो रही है और कचरा मुक्त शहर और गांव अब कल्पना नहीं, बल्कि वास्तविकता है।''