India vs new Zealand: कीवियों से लेना है बदला, तो ये गलतियां दोहराने से बचना होगा भारतीय टीम को

India vs new Zealand: भारतीय टीम का विश्व कप 2023 में अब तक का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लगातार 9 मैचों में जीत हासिल कर भारतीय टीम की नजरें सेमीफाइनल का मैच भी अपने नाम करना चाहेगी।

India vs new Zealand: कीवियों से लेना है बदला, तो ये गलतियां दोहराने से बचना होगा भारतीय टीम को

India vs new Zealand semi-final: भारतीय टीम का विश्व कप 2023 का प्रदर्शन अब तक काबिले तारीफ रहा है। जीत की कड़ी को बनाए रखने के लिए अब भारतीय टीम की नजरें सेमीफाइनल मैच में जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटाने पर होगी। विश्व कप 2023 (World cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम न्यूजीलैंड से पिछले विश्व कप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- Men's ODI World Cup 2023: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, राउंड रॉबिन फॉर्मेट में अजेय रहने वाली पहली टीम बनी

हालांकि देखा जाए तो भारतीय टीम का अब तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें बचकर खेलने की जरुरत है। क्योंकि 2019 विश्व कप में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम को ये समझ लेना जरूरी है कि पिछले मुकाबले में उसने क्या गलतियां की थीं। 

टॉप ऑर्डर फेल होने के कारण पिछले सीजन मे बिगड़ा समीकरण

पिछले सीजन मे भारतीय टीम का टॉप आर्डर बिगड़ जाने के कारण टीम की शुरुआत मे ही हालत खराब हो गई थी। यही कारण था कि World Cup 2019 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड (New zealand) के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही थी। पिछली बार रोहित शर्मा एक रन, केएल राहुल और विराट कोहली (Virat kohli) एक-एक रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। टॉप आर्डर के बाद मिडिल ऑर्डर भी संभाल नहीं पाया। ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने 32 रन और हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने भी 32 रन बनाए थे। इस बार टॉप ऑर्डर शुरुआत से टूर्नामेंट में धमाल मचा रहा है, लेकिन कीवी टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारत (India) को संभलकर खेलना होगा।

खराब फिल्डिंग भी थी हार का नतीजा

पिछले सीजन में रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने लीग मैचों में 4 कैच ड्रॉप किए थे, जबकि न्यूजीलैंड (New zealand) की कमाल की फील्डिंग देखने को मिली थी। टॉम लैथम (Tom latham) और जेम्स नीशम (James neesham) ने केएल राहुल (KL rahul) और दिनेश कार्तिक (dinesh kartik) का शानदार कैच पकड़ा था। वहीं मार्टिन गप्टिल (Martin guptil) ने एम.एस धोनी को रन आउट कर पूरा मैच पलट दिया था। ऐसे में इस बार भारतीय टीम को भी शानदार फील्डिंग करनी ही होगी।

ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने संभाला मोर्चा

पिछले वर्ल्ड कप सीजन में टॉप आर्डर के ध्वस्त होने के बाद हार्दिक और ऋषभ पंत की जोड़ी ने टीम को थोड़ा संभाला लेकिन बाद मे वे भी 32-32 रन बनाकर आउट हो गए। गौर करने वाली बात तो ये थी कि दोनो ही बल्लेबाज खराब शॉट खेलने के चलते आउट हुए थे।