Sonbhadra Accident: सोनभद्र के विंढमगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो रिक्शा में मारी टक्कर,5 की मौत अन्य घायल

यूपी के सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र से लगे 14 किलोमीटर दूर झारखंड राज्य के गढ़वा जिले में गुरुवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई वहीं अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Sonbhadra Accident: सोनभद्र के विंढमगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो रिक्शा में मारी टक्कर,5 की मौत अन्य घायल

Sonbhadra Accident: यूपी के सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र से लगे 14 किलोमीटर दूर झारखंड राज्य के गढ़वा जिले में गुरुवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी।इस टक्कर से सवारियों से भरी ऑटो विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में भीड़ गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई वहीं अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

ट्रेन पकड़ने के लिए निकले थे ऑटो से 

जानकारी के मुताबिक यह हादसा एनएच 75 पर गढ़वा-मुड़ीसेमर के बीच श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव के समीप हुआ। मृतकों की पहचान विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव के केशनाथ के पुत्र बिमलेश कुमार कनौजिया (42), झारखण्ड के रमना थाना क्षेत्र के सिलियाटोंगर गांव के सुरेश भुइयां के पुत्र अरुण (30), रमाशंकर भुइयां के पुत्र बिकेश (20), विनोद भुइयां के पुत्र राजा कुमार (21) एवं रामवृक्ष भुइयां के पुत्र राजकुमार (53) वर्ष के रुप में हुई हैं।इस भीषण सड़क दुर्घटना में घायल लोगों ने बताया कि सभी लोग एक ही ऑटो में सवार होकर सिलियाटोंगर गांव से गुजरात के जामनगर ट्रेन से जाने के लिए निकले थे। उन सभी को नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन से शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़ना था। हालांकि स्टेशन पहुंचने से पहले ही जतपुरा गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो पलटकर पुल के नीचे चला गया।

आस पास के लोगों ने बचाई जान

एक्सीडेंट में चोट लगने से सभी की चीख पुकार निकलने लगी जिसे सुनकर आसपास खड़े लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे और गाड़ी के अंदर के सभी लोगों को बाहर निकालने लगी। मौजूद लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस मामलें की जांच कर रही है।