NEET UG Result 2024 : सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए की याचिका पर जारी किया नोटिस, काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को NEET UG पेपर लीक और इसकी CBI जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि NTA 2 हफ्तों के अंदर इस पर अपना पक्ष रखे।

NEET UG Result 2024 : सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए की याचिका पर जारी किया नोटिस, काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर इनकार

NEET UG Result 2024 : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को NEET UG पेपर लीक और इसकी CBI जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि NTA 2 हफ्तों के अंदर इस पर अपना पक्ष रखे। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की उस याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसमें कथित नीट पेपर लीक से जुड़े दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) में लंबित सभी मामलों को शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की मांग की गई है। साथ ही नीट काउंसलिंग (NEET Counseling Date 2024) पर एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इस मामले पर 8 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।

काउंसलिंग पर रोक लगाने से कोर्ट ने फिर इनकार किया

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ (Justice Vikram Nath) की अध्यक्षता वाली अवकाश पीठ ने एनटीए (National Testing Agency) की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष रिट याचिका दायर करने वाले छात्र से जवाब मांगा है। शीर्ष अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को तय की है। पीठ में न्यायमूर्ति संदीप मेहता भी शामिल थे।

मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को

शीर्ष अदालत ने गुरुवार को पारित उसके आदेश के मद्देनजर एनटीए को उच्च न्यायालयों में ग्रेस मार्क्स (Grace Marks in NEEt 2024 Meaning) को चुनौती देने वाली लंबित याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने से जुड़ी उसकी याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी।

1,563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द किए

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिये गये अपने फैसले में बर्बाद समय के बदले ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 छात्रों के स्कोरकार्ड देखने के बाद उन्हें दिये गये ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिये। शीर्ष अदालत ने उन्हें 23 जून को दोबारा परीक्षा में शामिल होने या अपने वास्तविक मार्क्स के आधार पर मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग में भाग लेने का विकल्प दिया है। दोबारा हुई परीक्षा का परिणाम 30 जून को आएगा।

ये भी पढ़ें..

NEET UG Result 2024 LIVE Updates : नीट यूजी रिजल्ट 2024 विवाद को लेकर पूरे देश में आक्रोश,BJP को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

NEET UG result: सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी काउंसलिंग पर रोक लगाने से किया इनकार, NTA से मांगा जवाब

NEET Result: NEET Result पर छात्र नाराज, देश भर में NTA का हो रहा भारी विरोध