Bhadohi news: भदोही पुलिस ने पकड़े 8 करोड़ के 13 सोने के बिस्किट
यूपी के भदोही में पुलिस ने 13 किलो सोने के बिस्किट बरामद किये हैं। इन बिस्किट की कीमत 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
Bhadohi news: यूपी के भदोही जिले (Bhadohi) में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। भदोही पुलिस ने एक कार से 13 किलो सोने के बिस्किट बरामद किये हैं। खबरों के मुताबिक पुलिस ने तस्करी कर ले जाए जा रहे युवकों के पास से करोड़ों का सोना बरामद किया है।
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया सोना
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी एक कार से तस्करी कर सोने के बिस्किट ले जा रहे थे। बता दें कि भदोही पुलिस कोतवाली इलाके में गाड़ियों की तलाशी ले रही थी। इस दौरान उन्होंने एक कार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार में बैठे लोग स्पीड बढ़ाकर भागने लगे। पुलिस ने कार का पीछा किया और उसे रोक लिया। इसके बाद एक शख्स कार से उतर कर भाग गया। वहीं जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें सोने के बिस्किट बरामद हुए।
पुलिस के उड़े होश
भारी मात्रा में सोना देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। पकड़े गए सोने के बिस्किट का वजन 13 किलो बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने कार में मौजूद दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए सोने की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही हैं। तस्करों की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम (crime branch) ने महाराष्ट्र के निवासी राहुल और दीपक, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और उनके पास से 13 किलो से अधिक सोने के 12 बिस्किट बरामद किए हैं। आरोपियों से सोने के बिस्किट के बारे में पूछताछ की जा रही है। भदोही एसपी मीनाक्षी कात्यायन (bhadohi SP) ने बताया की यह सूचना उन्हे एक एजेंसी से मिली थी और उस एजेंसी के साथ यह कार्रवाई की गई है। आगे की कार्रवाई एजेंसी द्वारा की जा रही हैं।
देश में लगातार हो रही सोने की तस्करी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले साल तस्करी में 3502 किलोग्राम सोना जब्त किया गया जो साल 2021 के मुकालबे 47% अधिक है। जिसमें सबसे ज्यादा जब्ती केरल राज्य में की गई। आंकड़ों के मुताबिक विभिन्न सरकारी एजेंसियों ने साल 2021 में 2,383.38 किलोग्राम सोने की जब्त किया था। वहीं, साल में 2020 में 2,154.58 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। बता दें कि साल 2023 के शुरुआती दो महीने में लगभग 916.37 किलोग्राम सोना जब्त किया जा चुका है।