Sikkim Landslide: उत्तरी सिक्किम में भारी बारिश का कहर, भूस्खलन और बाढ़ से 6 लोगों की मौत

देश के उत्तरी राज्यों में जहां भीषण गर्मी और लू का दौर लगातार जारी है। वहीं, दूसरी तरफ नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। इस बीच उत्तरी सिक्किम में पिछले तीन दिन से भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते कई इलाके बुरी तरह तबाह हो गए हैं।

Sikkim Landslide: उत्तरी सिक्किम में भारी बारिश का कहर, भूस्खलन और बाढ़ से 6 लोगों की मौत

Sikkim Landslide: देश के उत्तरी राज्यों में जहां भीषण गर्मी और लू का दौर लगातार जारी है। वहीं, दूसरी तरफ नॉर्थ ईस्ट (North East) के राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। इस बीच उत्तरी सिक्किम (North Sikkim) में पिछले तीन दिन से भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते कई इलाके बुरी तरह तबाह हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश से यहां भूस्खलन और बाढ़ (landslides and floods) आ गई है। जिसमें सैकड़ों घर और कई सड़कें बह गई हैं। अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। 

खराब मौसम के चलते रेस्क्यू हो रहा मुश्किल

पिछले तीन दिनों से जारी भारी बारिश से सबसे ज्यादा तबाही सिक्किम के मंगन जिले (Mangan district of Sikkim) में हुई है। यहां 13 को एक दिन में ही 220 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। जिससे दजोंगू, चुंगथांग, लाचेन और लाचुंग से संपर्क टूट गया है। इन इलाकों में अब न फोन कनेक्टिविटी है और न रोड बचे है। जानकारी के मुताबिक, सिक्किम के पर्यटन स्थल लाचुंग और चुंगथांग में करीब 2 हजार पर्यटक फंसे हैं। जिनका रेस्क्यू करने के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारी तैयार है, लेकिन खराब मौसम के चलते हेलिकाप्टर उड़ पाना मुमकिन नहीं है। ऐसे में पर्यटकों से वहीं रहने को कहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज 14 जून को भी सिक्किम में बारिश की आशंका है। सिक्किम के अलावा पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी बारिश हो सकती है।

4 जिलों में हीटवेव का अलर्ट

दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने आज 14 जून को 14 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। जिसमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के कई हिस्सों में, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू डिवीजन के कुछ हिस्सों और पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश और ओडिशा के अलग-अलग हिस्से शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के पहुंचने में देरी के चलते अभी कुछ दिन और गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है।