Shraddha kapoor breakup: श्रद्धा कपूर का फिर टूटा दिल, बॉयफ्रेंड राहुल मोदी से हुआ ब्रेकअप!
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर(shraddha kapoor) आजकल अपनी फिल्म "स्त्री-2"(Stree-2 ) के प्रमोशन में बिजी हैं, इसी दौरान श्रद्धा कपूर अपनी लव-लाइफ के लिए चर्चाओं में आ गई हैं। गॉसिप के गलियारों में श्रद्धा और उनके बॉयफ्रेंड राहुल मोदी(Rahul Modi) के ब्रेकअप की खबरें चल रही हैं।
Shraddha kapoor breakup: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर(shraddha kapoor) आजकल अपनी फिल्म "स्त्री-2"(Stree-2 ) के प्रमोशन में बिजी हैं, इसी दौरान श्रद्धा कपूर अपनी लव-लाइफ के लिए चर्चाओं में आ गई हैं। गॉसिप के गलियारों में श्रद्धा और उनके बॉयफ्रेंड राहुल मोदी(Rahul Modi) के ब्रेकअप की खबरें चल रही हैं। बीती 19 जून को श्रद्धा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राहुल से अपने प्यार का इजहार किया था। श्रद्धा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बॉयफ्रेंड राहुल के साथ एक कोजी तस्वीर शेयर कर एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा,...."दिल रख ले, नींद तो वापस दे दे यार।" श्रद्धा के इस पोस्ट के बाद ये तो क्लियर हो गया कि वो राहुल मोदी के साथ रिलेशनशिप में हैं। इसके बाद से श्रद्धा को राहुल के साथ कई बार स्पॉट भी किया गया। अनंत अंबानी(Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant)की शादी में भी दोंनो साथ ही गए थे। लेकिन अब उन्हें लेकर ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
'फॉलोइंग' लिस्ट का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल
श्रद्धा ने अपने प्यार के इजहार के एक महीने बाद ही राहुल और उनके परिवार के साथ ही उनके पेट डॉग को भी अनफॉलो कर दिया है। जैसे ही श्रद्धा ने ऐसा किया उनके इंस्टाग्राम 'फॉलोइंग' लिस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा। वहीं दोनो के ब्रेकअप की खबरें भी सोशल मीडिया पर हर ओर होने लगी।
स्क्रीनशॉट पर नेटिजंस का रिएक्शन
श्रद्धा के 'फॉलोइंग'('Following') लिस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल होते ही नेटिजंस तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे। रेडिट से लेकर इंस्टाग्राम (Instagram)पर इसकी चर्चा शुरू हो गई। नेटिजंस का कहना है कि श्रद्धा का ब्रेकअप हो गया। वहीं कई लोग ये भी जानना चाह रहे है कि आखिर ब्रेकअप की क्या वजह रही होगी ? एक यूजर ने रेडिट पर इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा,.... 'श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर राहुल मोदी को अनफॉलो कर दिया है। यहां तक कि उनकी बहन, उनके प्रोडक्शन हाउस और उनके कुत्ते को भी।'.....वहीं एक और यूजर ने लिखा,.... 'ये लोग कितनी सैड लाइफ जी रहे हैं, उन्हें अपनी फिल्मों में लोगों का इंट्रेस्ट बढ़ाने के लिए अपने लांग टर्म पाटनर को सोशल मीडिया पर एक टूल के रूप में यूज करना पड़ता है।' तीसरे यूजर ने लिखा,... 'कुत्ते की प्रोफाइल को कौन अनफॉलो करता है? लगता है ये कुछ ज्यादा ही निजी मामला है।'.... वहीं एक यूजर काफी इमोशनल हो गया और लिखा,... 'ऐसा मत सोचो कि ये प्रोमोशन के लिए है। यह बहुत सीरियस बात है। मेरे एक्स लवर ने मेरे कुत्ते की हाइलाइट हटा दी और ऐसा लगा जैसे किसी ने बन्दूक से मेरे सिर पर गोली चला दी हो।'
कैसे हुई पहली मुलाकात ?
फिलहाल में श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म "स्त्री-2" के प्रोमोशन में बिजी हैं। जो कि 15 अगस्त(August 15) को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में श्रद्धा के साथ राजकुमार राव(Raj Kumar Rao), पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi), अपारशक्ति खुराना(Aparshakti Khurana) और अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee)भी नजर आएंगे। आखिरी बार श्रद्धा, रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) के साथ लवरंजन की डायरेक्टेड (directed by lavranjan)फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आई थी। वही राहुल इस फिल्म के राइटर थे। दोंनो की पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई। इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ गया।