Sheikh Hasina Return to Bangladesh: अभी भारत में ही रहेंगी शेख हसीना, बेटे ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 5 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं उन्होने अपना देश भी छोड़ दिया था और भारत आ गई थी। गौरतलब है कि, शेख हसीना अभी भारत से रवाना नहीं होगी। वहीं अब उनके बेटे जॉय वाजिद ने भी ये साफ कह दिया है कि, हसीना अभी इंडिया से बाहर नहीं जायेगीं।

Sheikh Hasina Return to Bangladesh: अभी भारत में ही रहेंगी शेख हसीना, बेटे ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया

Sheikh Hasina Return to Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना(Former Prime Minister Sheikh Hasina) ने 5 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं उन्होंने अपना देश भी छोड़ दिया था और भारत आ गई थी। गौरतलब है कि, शेख हसीना अभी भारत से रवाना नहीं होगी।अब उनके बेटे जॉय वाजिद(joy wajid) ने भी ये साफ कह दिया है कि, हसीना अभी इंडिया से बाहर नहीं जायेगीं। जॉय ने ये भी कहा, 'उनकी मां बांग्लादेश वापस लौटेंगी लेकिन नये केयरटेकर सरकार जब चुनाव कराने की घोषणा करेगी तब वो अपने देश जाएंगी।' मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके इस बयान से ये साफ नहीं हुआ कि हसीना फिर से चुनाव लड़ेंगी या नहीं। 

हसीना के बेटे राजनीति में उतर सकते हैं

हसीना के बेटे ने एक इंटरव्यू में कहा,- 'मेरी मां का ये आखिरी कार्यकाल था। वे अगला चुनाव नहीं लड़तीं। मेरा भी राजनीति में आने का कोई मन नहीं था। मैं तो अमेरिका में सेटल हो चुका था, लेकिन पिछले दिनों जो कुछ हुआ, उससे पता चलता है कि देश की लीडरशिप में खालीपन आ गया है। पार्टी की खातिर मुझे राजनीति में उतरना होगा। इसके लिए मैं सबसे आगे खड़ा रहूंगा।' उन्होने आगे कहा कि, 'मुझे यकीन है कि अवामी लीग चुनाव में हिस्सा लेगी तो हम जीत भी सकते हैं। अवामी लोग बांग्लादेश की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी पार्टी है। हमारा सबसे बड़ा पार्टी कैडर है।' 

पीएम मोदी का किया शुक्रिया 

एक इंटरव्यू में जॉय ने ये दावा किया कि, 'शेख हसीना का किसी भी देश में शरण लेने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा- मेरी मां भारत में हैं। अब वो कहीं नहीं जाएंगी। जैसे ही अंतरिम सरकार नए चुनाव की हरी झंडी देती हैं, मेरी मां बांग्लादेश जाएंगी। मैं इतने कम समय में मेरी मां की जान बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) का आभारी हूं।' 

यह भी पढ़ें - Sheikh Hasina: बांग्लादेश छोड़ने से पहले शेख हसीना ने तीनों सेनाओं के चीफ से क्या कहा? वह देश छोड़ने पर कैसे हुईं राज़ी?

PM Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने छोड़ा देश, भारत पहुंची प्रधानमंत्री