Iran-Israel war: ईरान के सुप्रीम लीडर ने इजराइल को दी धमकी, कहा- करारा जवाब देंगे
ईरान और इजराइल के बीच तनाव जारी है। इस बीच ईरान ने इजराइल और अमेरिका को एक साथ धमकी दी है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई ने शनिवार (3 नवंबर) को एक्स पर पोस्ट किया है।
Iran-Israel war: ईरान और इजराइल के बीच तनाव जारी है। इस बीच ईरान ने इजराइल और अमेरिका को एक साथ धमकी दी है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई (Iran's Supreme Leader Ayatollah Khamenei) ने शनिवार (3 नवंबर) को एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- ईरान के खिलाफ उठाए गए सभी कदमों के लिए अमेरिका (America) और इजराइल (israel) को करारा जवाब मिलेगा।
इजराइल ने ईरान के 20 ठिकानों पर किया था हमला
इससे पहले ईरानी अधिकारी भी इजराइल पर एक और बड़े हमले की चेतावनी दे चुके हैं। दरअसल, इजराइल (israel) ने 26 अक्टूबर को ईरान के सैन्य ठिकानों समेत करीब 20 ठिकानों पर हमला किया था। इनमें ईरान के कम से कम 5 लोगों की मौत हुई थी। वहीं इस हमले के बाद सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई (Supreme Leader Ayatollah Khamenei) ने कहा था कि इजराइल के हमले को न तो बढ़ा-चढ़ाकर बताना चाहिए और न ही इसे कमतर समझना चाहिए। हम इजराइल को ईरानी युवाओं की ताकत समझाएंगे।
अमेरिका ने ईरान को दी चेतावनी
अमेरिका ने ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई (Supreme Leader Ayatollah Khamenei) की धमकी के बाद कहा कि अगर ईरान ने हमला किया तो हम इजराइल को पलटवार करने से नहीं रोक पाएंगे। अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी गई थी। जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने इसे लेकर डायरेक्ट ईरानी अधिकारियों से बात की। वहीं, इजराइली खुफिया एजेंसी के अधिकारियों का मानना है कि ईरान ने हमला करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अपने B-2 बॉम्बर भेजे
दूसरी तरफ, ईरान और उसके सहयोगियों को रोकने के लिए अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अपने B-2 बॉम्बर भेज दिए हैं। पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी जनरल पैट राइडर ने शुक्रवार (1 नवंबर) को इसकी जानकारी दी थी।
इजराइल ने ईरान पर 100 से ज्यादा मिसाइल दागीं
इजराइल ने 26 अक्टूबर को ईरान पर 100 से अधिक फाइटर जेट्स से हमला किया था। ये हमला 1 अक्टूबर को हुए ईरानी हमले के जवाब के तौर पर किया गया था। इस दौरान इजराइल ने सबसे पहले सीरिया में रडार ठिकानों पर हमला करना शुरू किया था। इसके बाद इजराइल ने ईरान में एयर डिफेंस सिस्टम (air defense system) और रडार पर हमला किया था। इजराइल ने ईरान के 20 ठिकानों को निशाना बनाया था। इनमें मिसाइल फैक्ट्री और सैन्य अड्डे समेत कई ठिकाने शामिल थे। इस हमले के बाद ईरान के अधिकारियों ने कहा था कि उनके पास इजराइली हमले का जवाब देने का अधिकार है। इस पर अमेरिका ने ईरान से अपील की थी कि वह इजराइल के हमले का जवाब न दे।