Delhi liquor policy corruption case : सिसोदिया की बेल पर 'आप' दफ्तर में बंटी मिठाई, खुशी से रो पड़ीं आतिशी

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद उनके घर में जश्न का माहौल है। परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी द्वारका के सर्वोदय विद्यालय नसीरपुर में बोलते हुए रो पड़ीं।

Delhi liquor policy corruption case : सिसोदिया की बेल पर 'आप' दफ्तर में बंटी मिठाई, खुशी से रो पड़ीं आतिशी

Delhi liquor policy corruption case : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम (Delhi Former Deputy CM) मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद उनके घर में जश्न का माहौल है। परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Delhi Government Minister Atishi) द्वारका के सर्वोदय विद्यालय नसीरपुर में बोलते हुए रो पड़ीं। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल की पत्नी (Kejriwal wife) सुनीता केजरीवाल, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर लिखा, सत्यमेव जयते।

"दिल्ली की शिक्षा क्रांति के जनक को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है।"

मनीष सिसोदिया (Delhi Former Deputy CM) को जमानत मिलने की बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी द्वारका के सर्वोदय विद्यालय नसीरपुर में बोलते हुए रो पड़ीं। जनसभा में सिसोदिया को मिली जमानत के बाद भावुक होकर उन्होंने सब को बधाई देते हुए कहा, “दिल्ली (Education Minister in Delhi Government) में शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया को 17 महीने तक एक झूठे केस में फंसा कर जेल में बंद रखा गया। मैं दिल्ली के बच्चों को बधाई देना चाहती हूं। दिल्ली की शिक्षा क्रांति के जनक को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है।"

"सब एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं"

मनीष सिसोदिया के घर के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के दफ्तर में भी सभी नेता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लंबे समय बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है और जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी और उनके घर पर खुशी का माहौल है। दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी उन्हें दिल्ली में शिक्षा क्रांति का जनक बताती है। उनकी जमानत पर इंडिया गठबंधन की तरफ से भी अब बयान आना शुरू हो गया है। सांसद मीसा भारती ने कहा है कि लंबे समय के बाद मनीष सिसोदिया को बेल मिली है, वैसे और पहले न्याय होना चाहिए था।

आप नेताओं ने सत्यमेव जयते लिखकर अपनी खुशी जाहिर की

इसके साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर सत्यमेव जयते लिखकर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और आतिशी ने भी सोशल मीडिया पर सत्यमेव जयते लिखा। मनीष सिसोदिया की बेल के बाद अब आम आदमी पार्टी काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी के नेता लगातार इस गिरफ्तारी को केंद्र की साजिश बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें..

Manish Sisodia Bail News: शराब घोटाले मामले में 17 महीने बाद मनीष सिसोदिया को मिली जमानत