PM Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने छोड़ा देश, भारत पहुंची प्रधानमंत्री

बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से हिंसक प्रदर्शन जारी है। यहां नौकरी में आरक्षण खत्म करने और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग की जा रही है। आज ये प्रदर्शन और तेज हो गया। इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है। वो भारत पहुंच गईं है।

PM Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने छोड़ा देश, भारत पहुंची प्रधानमंत्री

PM Sheikh Hasina: बांग्लादेश (Bangladesh) में पिछले कई दिनों से हिंसक प्रदर्शन जारी है। यहां नौकरी में आरक्षण खत्म करने और प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) के इस्तीफे की मांग की जा रही है। आज ये प्रदर्शन और तेज हो गया। इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) ने देश छोड़ दिया है। वो भारत पहुंच गईं है। उनका हेलिकाप्टर अगरतला (Agartala) में लैंड हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पीएम शेख हसीना के साथ उनकी बहन रेहाना भी भारत पहुंच गई हैं। 

शेख हसीना के आवास में घुसे हजारों लोग 

हजारों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के आवास में घुस गए हैं। इस बीच लाखों लोग देश की सड़कों पर उतर आए हैं। बता दें कि बांग्लादेश में नौकरी में आरक्षण खत्म करने और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर पूरे देश में जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं। रविवार को भड़की हिंसा में 14 पुलिसकर्मियों समेत 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं। वहीं बीते तीन हफ्तों में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यहां हालात इतने खराब हैं कि पूरे देश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके साथ ही इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है।