Lucknow Van Accident: लखनऊ में स्कूल वैन का टायर फटने से हुआ हादसा, 6 बच्चे घायल 1 की हालत गंभीर
यूपी की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर स्कूल वैन का टायर फटने से हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक वैन में बैठे 6 बच्चे घायल हैं। यह घटना 8 बजे के आसपास पलासियो माल के सामने की है। जहां बच्चों को भरकर सीएमएस स्कूल की वैन जा रही थी।
Lucknow Van Accident: यूपी की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर स्कूल वैन का टायर फटने से हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक वैन में बैठे 6 बच्चे घायल हैं। यह घटना 8 बजे के आसपास पलासियो माल के सामने की है। जहां बच्चों को भरकर सीएमएस स्कूल की वैन जा रही थी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों को लोहिया और मेदांता अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
वैन का टायर फटने से हुआ हादसा
वहीं इस घटना को लेकर सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर (Sushant Golf City Inspector) अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि गोमती नगर विस्तार ब्रांच सीएमएम स्कूल की वैन सुबह 7:30 बजे बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी कार का टायर फट गया। जिससे वो डिवाइडर में टकरा गई। वैन में 6 बच्चे सवार थे जिसमें से एक की हालत गंभीर है। सीएमएस स्कूल की छात्रा अराध्या यादव (9) और माही मौर्या का मेदांता में इलाज चल है। अराध्या यादव यादव की हालत गंभीर है। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि एक बच्चे को हेड इंजरी हुई है। उसे ICU में एडमिट किया गया है। दूसरे बच्चे को हाथ-पैर और मुंह में चोट आई है। हालांकि बाकी 4 बच्चे लोहिया अस्पताल में भर्ती है। बता दें कि जिन दो बच्चों का इलाज मेदांता में इलाज चल है उनका नाम आराध्या यादव (9) और माही मौर्या है। अराध्या यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है। वैन में 8 बच्चे बैठे थे। परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।
सीएम योगी ने आधिकारियों को दिए निर्देश
वहीं इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया (CM Yogi took cognizance) है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायल बच्चों के स्वस्थ होने की भी कामना की है।