Sakat Chaturthi shubh muhurt : कब है सकट चतुर्थी और क्या है शुभ मुहूर्त ?
हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को सकट चौथ के अलावा गणेश चौथ, संकष्टी चतुर्थी, तिलकुट, माघ चतुर्थी आदि नामों से भी जाना जाता है।
Sakat Chaturthi shubh muhurt : हिंदू धर्म में कई त्योहार मनाये जाते है। हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को सकट चौथ के अलावा गणेश चौथ, संकष्टी चतुर्थी, तिलकुट, माघ चतुर्थी आदि नामों से भी जाना जाता है। सकट चौथ के व्रत में भगवान गणेश की पूजा की जाती है । इस दिन विवाहित महिलाएं जोकि संतानवृत्त होती है वो अपने बेटे के लिए व्रत रखती है। आज हम आपको बतायेंगे कि इस बार सकट चौथ कब है और क्या शुभ मुहूर्त है।
सकट चौथ 2024
हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ माहीने की कृष्ण पक्ष की सकट चतुर्थी तिथि को ये त्यौहार मनाया जाता है। इस बार इसकी शुरुआत 29 जनवरी 2024 को सुबह 06 बजकर 10 मिनट होगी। अगले दिन इसका समापन 30 जनवरी 2024 को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर होगा। बता दें कि इस साल सकट चौथ का व्रत 29 जनवरी 2024 को सोमवार के दिन रखा जाएगा।
सकट चौथ 2024 मुहूर्त
अमृत मुहूर्त - सुबह 07 बजकर 11 मिनट से सुबह 08 बजकर 32 मिनट तक
शुभ मुहूर्त- सुबह 09 बजकर 43 मिनट से सुबह 11 बजकर 14 मिनट तक
शाम का मुहूर्त - शाम 04 बजकर 37 मिनट से शाम 07 बजकर 37 मिनट तक
सकट चौथ 2024 का चंद्रोदय समय
माघ माह की सकट चतुर्थी 29 जनवरी के दिन पड़ रही है। और इस अवसर पर चंद्रोदय रात 09 बजकर 10 मिनट पर होगा।
संकष्टी चतुर्थी का महत्व
संकष्टी चतुर्थी पर माताएं अपनी संतान के सुखी जीवन के लिए यह व्रत रखती हैं। इस व्रत में व्रती महिलाएं शाम को भगवान गणेश जी की पूजा और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही भोजन ग्रहण करती हैं। माना जाता है कि माघ माह की चतुर्थी के दिन ही भगवान गणेश ने अपने माता-पिता की परिक्रमा कर अपनी तीव्र बुद्धि और ज्ञान का परिचय दिया था। इसलिए इस दिन भगवान गणेण की विशेष रुप से पूजा की जाती है। इस व्रत को करने से संतान को अच्छा स्वास्थ्य, बुद्धि, समृद्धि में वृद्धि होती है। इस दिन तिल का दान और उसका सेवन किया जाता है। इस पूजा में तिल का विशेष रुप से इस्तेमाल किया जाता है।