WALLET TIPS: पर्स में रखी ये चीजें तुरंत निकाल फेंके, हो जायेंगे कंगाल
अगर आप पर्स का इस्तेमाल सावाधानी और बुद्धिमानी से करेंगे तो धन की बचत भी होगी और नियमित धन आता रहेगा। और आपको कभी धन की कमी नहीं रहेगी। आपका पैसा बेवजह बर्बाद नहीं होगा। बेवजह पैसों की फिजुलखर्ची नहीं होगी।
WALLET TIPS: पर्स चाहे छोटा हो बड़ा हो महिलाओं का पर्स हो या पुरुषों का पर्स हो। सामान्यत धन रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आपका पर्स धन रखने का एक स्थान है। इसलिये पर्स रखने में सावधानी रखनी चाहिए। क्योंकि ज्यादातर आप पर्स में धन रखते हैं। धन का लेन-देन करते हैं। धन को सुरक्षित रखते हैं। तो ऐसे में पर इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।
अगर आप पर्स का इस्तेमाल सावाधानी और बुद्धिमानी से करेंगे तो धन की बचत भी होगी और नियमित धन आता रहेगा। और आपको कभी धन की कमी नहीं रहेगी। आपका पैसा बेवजह बर्बाद नहीं होगा। बेवजह पैसों की फिजुलखर्ची नहीं होगी।
पर्स में जरुर रखे ये 5 चीजें
अपने पर्स में आपको पांच चीजें अवश्य रखनी चाहिए। जब ये पांच चीजें आप अपने पर्स में रखते हैं तो धन के आने की संभावनाएं और बढ़ जाती हैं। सबसे पहले ये जान लीजिये की आपको अपने पर्स में कौन सीचीजें नहीं रखनी है। आपको पर्स में अपने गुरु या देवी देवताओं के चित्र नहीं रखनी चाहिए।
अपने परिवार की फोटो अपने पर्स में रखें।
एक पीले कागज पर ऊं लिखकर पर्स में रखें। या फिर
पीले कागज पर स्वास्तिक बना कर भी पर्स में रख सकते हैं।
इनमें से कोई भी चीज कटी फटी नहीं होनी चाहिए।
चित्र छोटा ही रखें ताकि उसे मोड़ने की जरुरत न पड़ें।
पर्स में इन चीजों को रखने से होगा फायदा
पर्स में रूपये पैसे को सही तरीक से रखें।
रूपयों को पर्स में मोड़ कर या ठूंस कर न रखें।
पर्स में सिक्कों को नोट से अलग रखिये।
जो लोग अपने पैसे या रूपये पर्स में मोड़ कर या सही तरीके से नहीं रखते उनके पैसे बेवजह बर्बाद होते हैं।
पर्स में सोने या पीतल का एक चौकोर टुकड़ा रखें।
इस टुकड़े को गंगा जल से धोकर बृहस्पतिवार को पर्स में रखिए।
हर महीने सोने या पीतल के टुकड़े को गंगाजल से शुद्ध करें।
इससे आपके पर्स में स्थायी रूप से धन बना रहेगा। ये एक बहुत विशेष प्रयोग है, इसे करने से निरंतर पैसा बना रहता है। अपने पर्स में बहुत ज्यादा कागज न रखें। अगर बहुत जरूरी कागज है जो जिसे पर्स में रखा जरूरी है तो थोड़ा सा कागज या छोटा कागज रखें। अगर बेवजह बहुत सा कागज अगर अपने पर्स में रखेंगे तो पैसों की बर्बादी होगी।
अपने पर्स में अपनी राशि की कोई छोटी सी चीज रखें।
ऐसा करने से पर्स आपके भाग्य में आपकी सहायता करेगा।
तो अपने पर्स का अगर आपने इस तरह से ध्यान रखा तो यकीन मानिए।आपका पर्स कभी पैसे से खाली नहीं रहेगा।