Saharanpur Murder: संतान न होने पर पति ने की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

Saharanpur Murder: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम 32 वर्षीय शख्स ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Saharanpur Murder: संतान न होने पर पति ने की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

Saharanpur Murder: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (saharanpur) जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गुरुवार देर शाम 32 साल के एक शख्स ने अपनी 30 साल की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या (murder) कर दी। जानकारी के मुताबिक आरोपी पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान संदीप के रूप में हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले की स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस ने कुतुबशेर थाना अंतर्गत न्यू शारदा नगर की गली नंबर चार में गुरुवार देर शाम को महिला के शव को एक कमरे से बरामद किया। 

वहीं मृतका की पहचान 30 वर्षीय अलका के रूप में की गई है। शहर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि दंपति के कोई संतान नहीं होने पर दोनों पति पत्नी के बीच विवाद हुआ। ये विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में पति ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। 

वहीं पुलिस उस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है। एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। एएसपी ने कहा कि पीड़िता के भाई की शिकायत पर संदीप के खिलाफ कुतुबशेर थाना में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस पूरे मामले में सवाल ये उठता है कि महज संतान न होने पर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारना कहां तक सही है। इसके कई और समाधान हो सकते थे।