UP Board Result : यूपी बोर्ड के टॉपरों की कापियां दोबारा चेक की जा रही , जल्द आ सकता है रिजल्ट
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट भी तैयार हो गया है। रिजल्ट का ऐलान करने की तैयार हो रही है। जल्द ही परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
UP Board Result : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) यानी यूपी बोर्ड 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की कॉपियां चेक हो गई हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट भी तैयार हो गया है। रिजल्ट का ऐलान करने की तैयार हो रही है। जल्द ही परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन, रिजल्ट से पहले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपरों की कापियों को दोबारा चेक किया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि रिजल्ट को लेकर किसी तरह की गलती न हो। विभाग ने इसके लिए क्षेत्रीय कार्यालयों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टीचरों की सब्जेक्टवाइस ड्यूटी लगाई गई है। इन शिक्षकों की ड्यूटी संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों ने लगाई है।
पिछले साल अंकों के योग में हुई थी गलती
बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड की मेरिट लिस्ट (UP Board Merit List) में शामिल फतेहपुर की एक छात्रा को मिले अंकों में त्रुटि मिली थी। उसकी उत्तरपुस्तिका में पेजवार अंकों के योग में गलती थी। जिसे देखते हुए यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रों की मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं को दोबारा चेक किया जा रहा है।
मेधावियों की कॉपियां दोबारा हो रही चेक
यूपी बोर्ड की मेरिट लिस्ट में टॉप टेन में शामिल छात्रों और जिलावार टॉपर छात्र-छात्राओं की कॉपियों में दिए गए अंकों को दोबारा विषयवार चेक किया जा रहा है, ताकि अंकों में किसी तरह की त्रुटि होने पर उसे रिजल्ट घोषित करने के पहले ठीक किया जा सके। जानकारी के मुताबिक, मेधावियों की कॉपियां दोबारा चेक होने के बाद रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद शासन की परमीशन से किसी भी दिन परिणाम की घोषणा की जा सकती है।
अप्रैल में ही आएगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में परीक्षा में रजिस्टर्ड 55,25,308 छात्र-छात्राओं में से 51,99,300 शामिल हुए थे। इन सभी परीक्षार्थियों की लगभग तीन करोड़ कॉपियों को प्रदेश भर के 259 मूल्यांकन केंद्रों पर चेक किया गया है। यूपी बोर्ड का रिजल्ट भी लगभग तैयार कर लिया गया है। इसी महीने में रिजल्ट की घोषणा होने की उम्मीद है।