Nalanda University: नालंदा विश्वविद्यालय में 'फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी'समारोह का आयोन , पूर्व राष्ट्रपति होंगे शामिल

Nalanda University: राजगीर के नालंदा विश्वविद्यालय में वैशाली फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी का आयोजन आज से शुरू हो गया है। जिसमें देश- विदेश के कई बड़ी हस्तियां हिस्सा लेंगी।

Nalanda University:  नालंदा विश्वविद्यालय में 'फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी'समारोह का आयोन , पूर्व राष्ट्रपति होंगे शामिल

Nalanda University: दो दिवसीय वैशाली फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी का आयोजन आज से आरंभ हो गया है। इसका आयोजन राजगीर के नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda University) में हो रहा है। बता दें कि भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (Indian Council for Cultural Relations) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (National democracy day)के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।

कौन- कौन होगा शामिल

नालंदा विश्वविद्यालय में हो रहे फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी ('Festival of Democracy') के मौके पर कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी जिनमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय स्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी व नेपाल, श्रीलंका, चिली, मिश्र, अर्जेंटीना समेत 9 देशों प्रतिनिधि शामिल होंगे। आइसीसीआर (ICCR) के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि 15 सितंबर को नेशनल डेमोक्रेसी दिवस मनाया जाता है।

जानकीरी के मुताबिक इस कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए रामनाथ कोविंद और असम के मुख्यमंत्री यहां पहुंच गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से भारत में लोकतंत्र की कार्यशैली को विस्तृत रूप से लोगों को समझाया जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम में प्रियदर्शी दत्ता की एक पुस्तक का भी विमोचन होना है।

सेमिनार का होगा आयोजन

बता दें कि इस दौरान वहां लोकतंत्र की जननी विषय पर एक सेमिनार(Seminar) का भी आयोजन होगा। जिसको लेकर नालंदा विश्वविद्यालय परिसर (Nalanda University Campus) में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। देश - विदेश से आए अतिथियों के स्वागत के लिए नालंदा यूनिवर्सिटी पूरी तरह से तैयार है। इस समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , हिमंत बिस्वा सरमा और नेपाल, श्रीलंका, चिली, मिश्र, अर्जेंटीना समेत कई देशों के लोग शामिल होंगे।