Sadhus attacked in West Bengal: पश्चिम बंगाल में यूपी के 3 साधुओं के साथ हुई मारपीट, बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया आरोप
ये घटना 11 जनवरी की बताई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के रहने वाले ये साधु मकर संक्रांति पर गंगासागर जा रहे थे। इस दौरान अपहरणकर्ता होने के शक में भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी।
Sadhus attacked in West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की टीएमसी सरकार (TMC government) में एक बड़ी घटना सामने आई है। जिसने 2020 में महाराष्ट्र के पालघर (Palghar, Maharashtra) में हुई घटना की याद दिला दी है। बंगाल के पुरुलिया (Purulia of Bengal) में तीन साधुओं समेत 6 लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। ये घटना 11 जनवरी की बताई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के रहने वाले ये साधु मकर संक्रांति पर गंगासागर जा रहे थे। इस दौरान अपहरणकर्ता होने के शक में भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी। वहीं इस घटना को लेकर बीजेपी (BJP) ने टीएमसी (TMC) पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी (BJP)ने कहा है कि बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं है और ममता सरकार (Mamta government) में कानून-व्यवस्था (Law and order) पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
पुलिस ने बताई मारपीट की वजह
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के तीन साधु किराए की बोलेरो से गंगासागर जा रहे थे। इस बीच गौरांगडीह (Gaurangdih) के पास तीन लड़कियां काली मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थीं। साधुओं की गाड़ी इन लड़कियों के पास जाकर रुक गई। साधुओं ने उनसे कुछ पूछा, लेकिन भाषा अलग होने की वजह से लड़कियों को कुछ गलतफहमी हो गई और वे वहां से चिल्लाते हुए भागीं। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने साधुओं को पकड़ लिया। उन्हें पास के एक मंदिर ले गए और पूछताछ करने के बाद साधुओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसे पलट दिया। इस बीच घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने साधुओं को भीड़ से बचाया। पुलिस ने साधुओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बाद 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना पर चुप क्यों हैं ममता बनर्जी?
इस घटना को लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर जमकर निशाना है। बीजेपी ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि क्या बंगाल में हिन्दू होना गुनाह है। ममता बनर्जी घटना पर चुप क्यों हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए। इसके लिए आप जिम्मेदार हैं। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने घटना को पालघर पार्ट-2 करार बताया है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने साधुओं को बुरी तरह पीटा। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की सरकार के दौरान पालघर से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। वहीं पालघर पार्ट-2 ममता बनर्जी के कार्यकाल में हुआ है। क्या ये हिंदुओं के खिलाफ क्राइम नहीं है? पूनावाला ने कहा कि, अगर बंगाल में साधु-संतों को पीटा जा रहा है तो यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति कैसी है? बंगाल के हालात चौंकाने वाले हैं।
अमित मालवीय ने भी ममता सरकार पर जमकर बोला हमला
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के बाद बीजेपी सोशल मीडिया सेल (BJP social media cell) के अमित मालवीय (Amit Malviya) ने भी ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। अमित मालवीय ने कहा कि पुरुलिया में पालघर जैसी लिंचिंग हुई है। साधु मकर संक्रांति पर्व के लिए गंगासागर जा रहे थे। अपराधियों ने उनके कपड़े फाड़े और पीटा। पीटने वाले सत्ताधारी टीएमसी से जुड़े हैं। ममता बनर्जी की सरकार में शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) जैसे आतंकी को सुरक्षा और साधुओं को पीटा जा रहा है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हिंदुओं के साथ अत्याचार किए जा रहे हैं।