Big news september 7 : आज की बड़ी खबरों पर डालते हैं नजर, जानें क्या रहेगा आज खास
Big news september 7: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी इन 24 पार्टियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखेंगी। पीएम मोदी को पत्र लिखकर सोनिया गांधी उनसे विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में पूछेंगी।
Big news september 7 : आज की खबरों पर नजर डालने से पहले, बात करते है कल की खबरों की। देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। UP की घोसी सीट पर 49% और त्रिपुरा की दोनों सीटों पर 80% से ज्यादा वोट पड़े। वहीं जी20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। जिसने INDIA और भारत के बीच नई बहस छेड़ दी है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार गठबंधन के I.N.D.I.A नाम की वजह से देश की पहचान बदलना चाहती है।
1- I.N.D.I.A अलायंस 24 पार्टियां विशेष सत्र में होंगी शामिल, पीएम मोदी को लेटर लिखेंगी सोनिया गांधी
संसद के विशेष सत्र में I.N.D.I.A अलायंस में शामिल 28 पार्टियों में से 24 पार्टियां ही शामिल होंगी। यह फैसला I.N.D.I.A में शामिल लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने मंगलवार शाम मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर आयोजित बैठक में लिया। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी इन 24 पार्टियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखेंगी। पीएम मोदी को पत्र लिखकर सोनिया गांधी उनसे विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में पूछेंगी।
सोनिया आज यानी बुधवार को यह पत्र पीएम मोदी को भेजेंगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि पहले जब भी विशेष सत्र बुलाया गया, तब पार्टियों को मुद्दा बताया जाता था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। हम चाहते है सामाजिक मुद्दों, आर्थिक मुद्दों, विदेश नीति जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो। हम सिर्फ मोदी चालीसा के लिए नहीं बैठेंगे। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। ये सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा। बताया जा रहा है कि इसमें 5 बैठकें होंगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 इलेक्शन से पहले विशेष सत्र में सरकार कुछ बड़े और कड़े फैसले ले सकती है। ऐसे में विपक्ष सरकार पर मुद्दा नहीं बताने का आरोप लगा रहा है।
2- पीएम मोदी आसियान-भारत सम्मेलन में होंगे शामिल, जकार्ता के लिए आज होंगे रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 सितंबर को इंडोनेशिया में आसियान-भारत सम्मेलन (ASEAN-India Summit) और पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन (east asia summit) में शामिल होंगे। इंडोनिशिया के राष्ट्रपति (President of Indonesia) जोको विडोडो के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) जकार्ता जा रहे हैं। पीएम मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज यानि बुधवार रात को जकार्ता के लिए रवाना होंगे। सम्मेलन के बाद 7 सितंबर की शाम को ही पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
दरअसल आसियान का पूरा नाम एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशन्स (Association of Southeast Asian Nations) है। जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि यह दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संगठन है। इश संगठन में इंडिया, चाइना, जपान सहित कुल 10 देश शामिल हैं। इस बार की बैठक में अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश के साथ-साथ सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।
3- UN ने मणिपुर हिंसा पर जाहिर की चिंता, केंद्र सरकार पर उठाए कई गंभीर सवाल
मणिपुर हिंसा को लेकर यूनाइटेड नेशंस (United Nations) ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। यूएन ने कहा है कि मणिपुर में वो मानवाधिकार के उल्लंघन, सेक्सुअल वॉयलेंस और मौतों को देखकर आहत है। यूएन की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार ने इसे भ्रामक, तथ्यहीन और भड़काऊ बताया है। दरअसल UN एक्सपर्ट्स ने मणिपुर (manipur violence) को लेकर चिंता जाहिर की थी। दरअसल मणिपुर में 3 मई से जारी हिंसा में 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। UN एक्सपर्ट्स का कहना है कि राज्य में अपराध, हिंसा और हेट स्पीच रोकने में भारत सरकार का रिस्पॉन्स बहुत धीमा है। जबकि हिंसा में औरतों और बच्चियों को निशाना बनाया गया है। अब चूंकि इस मामले में सीधे तौर पर अंतरराष्ट्रीय संस्था का इनवॉल्व होना अपने आप में बड़ी और अहम बात है।
4- सनातन धर्म पर बयान देकर फंसे उदयनिधि स्टालिन, रामपुर में FIR दर्ज
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) सनातन धर्म पर विवादित बयान देकर फंस गए हैं। उदयनिधि के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उदयनिधि स्टालिन के साथ कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बेटे प्रियांक खड़गे के खिलाफ भी रामपुर में एफआईआर दर्ज की गई है। रामपुर की कोतवाली सिविल लाइंस में वरिष्ठ अधिवक्ता हर्ष गुप्ता और राम सिंह लोधी ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत की है। बता दें कि उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की थी। उनके इस बयान के बाद बवाल मचा हुआ है। वहीं प्रियांक खड़गे ने उदयनिधि के भाषण का समर्थन किया था। एफआईआर कराने वाले अधिवक्ता हर्ष गुप्ता ने कहा कि उदयनिधि और प्रियंक खड़गे के भाषण से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। हमारा सनातन धर्म अनंत धर्म है, निरंतर धर्म है। जिस पर किसी भी व्यक्ति विशेष को या किसी भी धर्म के व्यक्ति को कोई अभद्र टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।
5- IAS दिव्या मित्तल पर फूलों की बारिश पड़ी भारी, सरकार ने लिया एक्शन, वेटिंग लिस्ट में रखा नाम
खबर यूपी के मिर्जापुर से है। जहां जिले की डीएम और 2013 बैच की IAS दिव्या मित्तल (IAS Divya Mittal) अफसर पर फूलों की बारिश उन्हीं को मंहगी पड़ गई है। सरकार ने उनके खिलाफ क़डा एक्शन लेते हुए उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है। दरअसल 1 सितंबर को मिर्जापुर की डीएम (DM Mirzapur) दिव्या मित्तल का बस्ती डीएम (DM Basti) के पद पर तबादला हो गया था। जानकारी के मुताबिक IAS अफसर दिव्या मित्तल के ट्रांसफर के बाद से ही मीडिया में तमाम तरह की चर्चाएं होने लगी थीं कि, किसी राजनेता के दबाव में उनका तबादला हुआ है... इस दौरान उनके सम्मान में मिर्जापुर में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह में जनता ने IAS दिव्या मित्तल पर जबरदस्त फूलों की बारिश की। उनके विदाई समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसके बाद लखनऊ में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों को ये बात नागवार गुजरी। जिसके बाद उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया। गौरतलब है कि, कभी अपने काम को लेकर, तो कभी कड़क अंदाज को लेकर IAS दिव्या मित्तल सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी लोकप्रियता आलाधिकारियों से देखी नहीं गई। और उनको लिस्ट में डाल दिया गया। बता दें कि 19 सितंबर 2022 को दिव्या ने मिर्जापुर के डीएम की जिम्मेदारी संभाली थी। कुछ दिन पहले ही दिव्या मित्तल सहित 12 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है।
6- देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, मथुरा-वृंदावन में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेज़ाम
देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मथुरा से लेकर बरसाना और वृंदावन को सजाया गया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए मथुरा और वृंदावन को 3 जोन और कई सेक्टर में बांटा गया है। पूरे भारत में मनाया जाने बाला जन्माष्टमी हिन्दू धार्मिक मान्यताओं से जुड़ा हुआ त्योहार है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण का मथुरा में जन्म हुआ था। श्री कृष्ण भगवान विष्णु के आठवें अवतार है। चूंकि मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मानी जाती है इसलिए देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु मथुरा पहुंचते हैं।
7- एशिया कप-2023: सुपर-4 स्टेज का पहला मैच आज, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा मुकाबला
एशिया कप-2023 में सुपर-4 स्टेज का पहला मुकाबला आज यानि बुधवार 6 सितंबर को खेला जाएगा.... यह मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा... टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बंग्लादेश के नजमुल हुसैन शान्तो इस मैच में नहीं खेल सकेंगे, क्योंकि उनके बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट है। बता दें कि पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश पर हावी रही है। दोनों के बीच वनडे एशिया कप में अब तक 13 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 12 में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को एक ही जीत नसीब हुई है। ये जीत 2018 के एशिया कप में मिली थी, जब टूर्नामेंट आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में खेला गया था।