Vande Bharat Train: पीएम मोदी ने 3 नई वंदे भारत ट्रेनों का किया उद्घाटन, कहा- आधुनिक हो रही भारतीय रेलवे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए और 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

Vande Bharat Train: पीएम मोदी ने 3 नई वंदे भारत ट्रेनों का किया उद्घाटन, कहा-  आधुनिक हो रही भारतीय रेलवे

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार (31 अगस्त) को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों (new vande bharat trains) का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए और 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये तीनों ट्रेनें चेन्नई से नागरकोइल (Chennai to Nagercoil), मदुरै से बेंगलुरु (Madurai to Bengaluru) और मेरठ से लखनऊ (Meerut to Lucknow) के बीच दौड़ेगी। 

आधुनिक हो रही भारतीय रेलवे- पीएम मोदी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए पीएम मोदी (PM Modi) ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि वंदे भारत आधुनिक हो रही भारतीय रेलवे (Indian Railways) का नया चेहरा है। आज देश के हर रूट पर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की डिमांड है। देशभर में अब 102 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। 3 करोड़ से अधिक लोग इन ट्रेनों से यात्रा कर चुके हैं।

नई ट्रेन स्वदेशी टेक्नोलॉजी से लैस हैं- रेल मंत्रालय 

उद्घाटन से पहले रेल मंत्रालय ने कहा कि नई वंदे भारत ट्रेनें क्षेत्र के लोगों को तेज और आरामदायक यात्रा के साथ वर्ल्ड क्लास ट्रेन का एहसास भी कराएंगी। यह ट्रेन स्वदेशी तकनीक से बनी है। इसमें कवच टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री घूमने वाली कुर्सियां, दिव्यांगजनों की आवश्यकता के अनुकूल शौचालय और इंटीग्रेटेड ब्रेल साइनेज लगे हैं।

सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार

यूपी को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात पर सीएम योगी ने खुशी जाहिर की है। इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रदेशवासियों को इस उपहार के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा- 'मेक इन इंडिया’ एवं 'आत्मनिर्भर भारत' के स्वप्नद्रष्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन में देश की आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक विकास-यात्रा सतत जारी है। इस यात्रा को और गति देते हुए प्रधानमंत्री जी ने आज देशवासियों को 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी है। प्रधानमंत्री जी ने मेरठ-लखनऊ सहित मदुरै-बेंगलुरु, चेन्नई-नागरकोइल के मध्य अत्याधुनिक-विश्वस्तरीय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया है। बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ही पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देते इस उपहार के लिए आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी।

प्रदेश में इससे पहले 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। ये ट्रेनें दिल्ली-वाराणसी, रांची-वाराणसी, लखनऊ-देहरादून, पटना-लखनऊ, आनंद विहार-अयोध्या और गोरखपुर-प्रयागराज के बीच संचालित हो रही हैं। इसमें अब मेरठ-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन भी जुड़ गई है।

15 फरवरी, 2019 को हुई थी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 

बता दें कि देश में वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत 15 फरवरी, 2019 को "मेक इन इंडिया" (Make in India) स्कीम के तहत की गई थी। मौजूदा समय में 100 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें देश के कई राज्यों में चल रही हैं, जो देश के 280 से ज्यादा जिलों को आपस में जोड़ रही हैं।