T-20 world cup: इन खिलाड़ियों की खराब फॉर्म ने बढ़ाई मैनेजमेंट की चिंता, आखिर कैसे पूरा होगा विश्व विजय का सपना?
आज से टी 20 विश्वकप की शुरुआत हो गई। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से रौंद कर विश्वकप का शानदार आगाज किया। वही, इंडियन टीम ने भी प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेश को हराकर अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। अपने इकलौते वार्मअप मैच में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 62 रनों से जीत दिला दी।
T-20 World Cup: आज से टी 20 विश्वकप (T-20 World Cup) की शुरुआत हो गई। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान अमेरिका (America) ने कनाडा (Canada) को 7 विकेट से रौंद कर विश्वकप का शानदार आगाज किया। वही, इंडियन टीम (Indian team) ने भी प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) को हराकर अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। अपने इकलौते वार्मअप मैच (Warm up match) में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 62 रनों से जीत दिला दी। इस मैच में भारतीय टीम (Indian team) की तरफ से कई एक्सपेरिमेंट भी किए गए। जिसमें कुछ सफल रहे तो कुछ पूरी तरह सफलता के पैमाने पर खरे नहीं उतरे। आईपीएल (IPL) के दौरान सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अपनी फॉर्म में वापस लौटने का संकेत दिया। दूसरी तरफ, इस मैच में तीन खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो अपनी फॉर्म तलाशते हुए दिखे। ये तीनों वो खिलाड़ी है जिनपर टीम की बड़ी जिम्मेदारी है साथ ही बिना इन खिलाड़ियों के विश्व कप विजय अभियान के पूरा होने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
रोहित शर्मा का आउट ऑफ फॉर्म होना चिंता का सबब
इस वार्मअप मैच के दौरान सबको सबसे ज्यादा उम्मीद कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) से थी। आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन ना कर पाने वाले हिटमैन को लेकर फैंस को उम्मीद थी की वो बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर लेंगे, लेकिन ये हो ना सका। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जरूर 23 रन बनाए लेकिन, उसके लिए उन्हें 19 गेंदों का सामना करना पड़ा। हर कोई जानता है की अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहे इस टी-20 वर्ल्ड कप में ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। इन पीचों में उछाल और तेजी दोनों देखने को मिल रही है। ऐसे में रोहित शर्मा का फॉर्म में होना बहुत जरूरी है। क्योंकि इंडियन टीम में अगर कोई प्लेयर बाउंस को अच्छे से खेल सकता है तो वो खुद कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ही हैं। ऐसे में उनका फॉर्म में होना इस अभियान के लिए बहुत ही जरूरी है। दूसरे नंबर पर नाम आता है संजू सैमसन (Sanju Samson) का। संजू को इस मैच में ओपन करने के लिए भेजा गया था जिसमें वो पूरी तरह विफल रहे। सैमसन ने आईपीएल (IPL) के शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन बाद के मैचों में उनका प्रदर्शन मिला जुला रहा था। इस मैच में भी संजू ने 6 गेंदों का सामना किया लेकिन, सिर्फ 1 रन ही बना सके।
जडेजा के फॉर्म ने बढ़ाई मैनेजमेंट की मुश्किलें
भारतीय स्क्वाड (Indian squad) में रविद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान रखते है जो किसी भी परिस्थिति को अपने अनुकूल ढाल लेते हैं। इस मैच में जडेजा का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। उन्हें 6 गेंदें खेलने को मिलीं, लेकिन एक भी चौका या छक्का नहीं जमा पाए और सिर्फ 4 रन ही उनके खाते में आए। जबकि गेंदबाजी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। जडेजा विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं। कई मैच में जडेजा ने अकेले दम पर भारतीय टीम (Indian team) को जीत दिलाई है। ऐसे में उनका फॉर्म में लौटना टीम के लिहाज से बेहद ही जरूरी है। इसके अलावा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी निराश किया। उन्होंने 2 ओवर में बिना विकेट लिए 15 रन दिए। अब ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ (Coach Rahul Dravid) और टीम मैनेजमेंट के साथ फैंस अब यही दुआ कर रहे हैं कि ये खिलाड़ी जल्दी अपनी फॉर्म में वापस लौट आएं जिससे विश्व विजय का अभियान पूरा हो सके।