SA VS AFG: अफ्रीकी गेंदबाजों ने तोड़ी अफगानी बल्लेबाजों की कमर, साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को बुरी तरह रौंदा

टी 20 वर्ल्ड कप का नतीजा भले ही जो हो लेकिन आईसीसी का ये इवेंट इतिहास बदलने के लिए याद रखा जायेगा। टूर्नामेंट के शुरुआत में पहली बार विश्वकप खेलने उतरी मेजबान अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर सभी को चौंका दिया। उसके बाद कई बड़ी टीमों को हराते हुए अफगानिस्तान ने पहली बार विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

SA VS AFG: अफ्रीकी गेंदबाजों ने तोड़ी अफगानी बल्लेबाजों की कमर, साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को बुरी तरह रौंदा

SA VS AFG: टी 20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) का नतीजा भले ही जो हो लेकिन आईसीसी का ये इवेंट इतिहास बदलने के लिए याद रखा जायेगा। टूर्नामेंट के शुरुआत में पहली बार विश्वकप खेलने उतरी मेजबान अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर सभी को चौंका दिया। उसके बाद कई बड़ी टीमों को हराते हुए अफगानिस्तान ने पहली बार विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब इसी अफगानिस्तान को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार विश्वकप के फाइनल में जगह बना कर इतिहास रच दिया है। साउथ अफ्रीका में सिर्फ अफगानिस्तान को हराया ही नहीं है बल्कि रौंद दिया है। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान की कमर तोड़ते हुए उसे महज 56 रन पर ही ढेर कर दिया। यही नहीं उसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों ने नौ ओवर के पहले ही 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल करते हुए फाइनल का टिकट भी कटा लिया।

अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे बिखर गई अफगानिस्तान की टीम

त्रिनिदाद और टोबैगो के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का अफगानिस्तान का फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ। कोई भी अफगानी बल्लेबाज पिच पर पैर नही जमा पाया। इतना ही नहीं अफगानिस्तान के नौ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नही पार कर पाए। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज पिच से मिल रही सीम का पूरा फायदा उठाते दिखे। मार्को येनसन ने तीन, कैगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्किया ने 2-2 विकेट झटके जबकि स्पिनर तबरेज शम्सी को भी 3 विकेट मिला। 57 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भले ही खराब रही, लेकिन टीम ने जीत एकतरफा ही हासिल की। अफ्रीका को पहला झटका दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा, जिन्हें फजलहक फारूकी ने बोल्ड कर चलता किया। डिकॉक ने 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 5 रन बनाए। हालांकि इसके बाद अफ्रीका ने कोई विकेट नहीं गंवाया। फिर यहां से दूसरे विकेट के लिए रीजा हेंड्रिक्स और कप्तान एडन मार्करम ने 55*  रनों की अटूट साझेदारी कर आसानी से टीम को जीत की लाइन पार करवा दी। 

चोकर्स का टैग हटाने के लिए साउथ अफ्रीका ने एक एकदम आगे बढ़ाया

इस टूर्नामेंट के शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका को अपने ऊपर लगे चोकर्स के टैग को हटाने की भी चुनौती थी। दरअसल टीम बड़े टूर्नामेन्ट खासकर आईसीसी के टूर्नामेंट के  नॉकआउट मुकाबलों में चोक करती है यानी बिखर जाती है। लेकिन इस बार अफ्रीका ने शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश करते हुए सेमीफाइनल में जीत दर्ज की है और अपने ऊपर से चोकर्स का टैग को हटाने के लिए एक कदम आगे बढ़ा दिया है। अब सबकी नजरें भरता और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल पर है। टीम इंडिया ने जिस तरह इस पूरे टूर्नामेंट में खेल दिखाया है इसलिए वो सबकी फेवरेट बनी है। वही इंग्लैंड की टीम भी पूरी तैयारी में है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की आखिर दूसरे सेमीफाइनल में कौन सी टीम जीत कर फाइनल का टिकट कटवाती है जहां साउथ अफ्रीका पहले से इंतजार कर रही है।