Rohtas Fire : रोहतास में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, छह लोग जिंदा जले

बिहार के रोहतास में एक घर में भीषण आग लग गई। यहां एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। साथ ही एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। हालांकि, इस मामलें में रोहतास प्रशासन ने अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि नहीं की हैछह लोग जिंदा जले

Rohtas Fire :  रोहतास में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, छह लोग जिंदा जले

Rohtas Fire: बिहार के रोहतास में एक घर में भीषण आग लग गई। यहां एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। साथ ही एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। हालांकि, इस मामलें में रोहतास प्रशासन ने अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि नहीं की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना कछवां थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की बताई जा रही है। यहां लोगों का कहना है कि खाना बनाने के दौरान घर में अचानक आग लगी गई, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक परिवार के छह लोग आग की चपेट में आ चुके थे और उनकी मौत हो गई। बता दें कि मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इतना ही नहीं पूरा घर भी जलकर राख हो गया। 

गर्भवती महिला समेत छह मरे

आग की इस भयावह घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके चलते आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद दमकल की गाड़ियों के जरिए आग पर काबू पाया गया। फिलहाल पुलिस-प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में 30 वर्षीय पुष्पा देवी, उसकी तीन बेटियां, एक बेटा मोहन कुमार तथा गर्भवती ननद 25 वर्षीय माया देवी शामिल हैं।

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

आग इतनी भयावह थी कि पूरा घर जलकर राख हो गया है। फिलहाल आग लगने की वजह थानेदार ने शॉर्ट सर्किट बताई है। उनका कहना है कि जांच में पता चला है कि यह आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में गर्भवती महिला और बच्चे समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।