EID 2024 : अब ईद पर आएगा ग्लैमर लुक,इन आसान टिप्स से चांद की तरह आयेगा निखार
जैसा की हम जानते हैं रमजान का पाक महीना चल रहा है, सभी लोग अपनी-अपनी तैयारी मे लगे हुए हैं और हर कोई त्यौहार में खूबसूरत लगना चाहता है। त्योहारों पर हर कोई अपना बेस्ट दिखना चाहता है। ऐसे में अच्छे कपड़ों से लेकर जूतों तक सब मायने रखता है। मगर एक चीज़ जो सभी को खूबसूरत बना सकती है, वो है आपके चेहरे की चमक। आप जितना भी बालों को स्टाइल कर लें या मेकअप कर लें, आपकी चमकदार स्किन आपके लुक में चार चांद लगा सकती है।
EID 2024: जैसा की हम जानते हैं रमजान का पाक महीना चल रहा है, सभी लोग अपनी-अपनी तैयारी मे लगे हुए हैं और हर कोई त्यौहार में खूबसूरत लगना चाहता है। त्योहारों पर हर कोई अपना बेस्ट दिखना चाहता है। ऐसे में अच्छे कपड़ों से लेकर जूतों तक सब मायने रखता है। मगर एक चीज़ जो सभी को खूबसूरत बना सकती है, वो है आपके चेहरे की चमक। आप जितना भी बालों को स्टाइल कर लें या मेकअप कर लें, आपकी चमकदार स्किन आपके लुक में चार चांद लगा सकती है। तो इस ईद (eid ul fitr 2024) पर क्या आप भी चांद जैसा चेहरा पाना चाहती हैं? यदि हां, तो इसके लिए आपको महंगे पार्लर में बुकिंग कराने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं कुछ सरल उपाय (eid skincare tips) जिनकी मदद से आप अपने चेहरे पर प्रकृतिक निखार ला पाएंगी।
आइये जाने ईद पर चाँद जैसे निखार का कुछ उपाय जिससे मिलेगा नेचुरल ग्लो
टमाटर का पैक-
साफ और चमकदार त्वचा के लिए टमाटर का पैक लगा सकते हैं। धूल मिट्टी और धूप से चेहरे की चमक चली जाती है और रंगत भी खराब हो सकती है। ऐसे में रोजाना टमाटर का रस चेहरे पर लगाए। एक कच्चे टमाटर के छिलके को निकाल कर उसनें एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें। फिर मसाज करते हुए टमाटर का पेस्ट छुड़ा कर पानी से मुंह धो लें।
चंदन- नीम का फेस पैक-
अगर आपकी ऑयली स्किन है तो चंदन और नीम का पैक चेहरे पर लगाए। इसके लिए एक बड़े चम्मच चंदन पाउडर में कुछ नीम की पत्तियां, गुलाब जल और थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पैक को चेहरे पर 10-12 मिनट लगाएं। सूखने पर मसाज करते हुए चेहरा धो लें।
दूध से तुरंत मिलेगी ग्लोइंग स्किन-
कच्चा दूध क्लींजर का काम करता है। चेहरे पर दूध को लगाने से जल्द ग्लोइंग स्किन मिलती है। इसके लिए कच्चे दूध को चेहरे पर लगाकर मसाज करें। नियमित ऐसा करने से चेहरे पर नमी बनी रहती है और दाग धब्बे कम होते हैं।
हल्दी- बेसन का पैक लगाएं-
गर्मी के मौसम में टैनिंग की समस्या हो जाती है। इसलिए गोरी और चमकदार त्वचा के लिए बेसन का पैक लगाएं। बेसन के साथ ही हल्दी भी त्वचा के लिए संजीवनी का काम करती है। हल्दी और बेसन का पैक बनाकर नियमित इस्तेमाल करने से चेहरा साफ और चिकना होता है। पैक तैयार करने के लिए हल्दी पाउडर में बेसन मिला लें। दूध या पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। थोड़ी देर सूखने दें फिर पानी से धो लें।
खूबसूरत दिखने के लिए ट्रेंडी और क्लासिक आउटफिट्स ही नहीं बल्कि ऐसा मेकअप लुक भी जरूरी है जो आप पर सूट करे। यहां कुछ पॉप्युलर मेकअप लुक्स के बारे में बताया जा रहा है जो आप अपना सकती हैं।
बोल्ड लिप्स लगते हैं काफी कमाल-
त्योहारों और शादियों के वक्त बोल्ड लिप्स काफी ज्यादा अच्छे लगते हैं। अगर आप ईद पर हैवी सा सूट पहन रहीं हैं तो अपने लिप्स को बोल्ड ही रखें। ये देखने में काफी प्यारा लगता है। लिप्स बोल्ड करते वक्त आंखों पर ज्यादा मेकअप ना करें।
न्यूड मेकअप लुक-
अगर आप ट्रेंड के हिसाब से चलना चाहती हैं तो न्यूड लुक काफी परफेक्ट है। आप ईद की पार्टी के लिए अगर हैवी आउटफिट पहन रहीं हैं तो न्यूड मेकअप कैरी कर सकती हैं। ये देखने में काफी क्लासी लगता है।
सिंगल शैडो लुक-
कभी आपने सिंगल शैडो लुक ट्राई किया है? अगर नहीं, तो इस बार ईद पर यह एक्सपेरिमेंटल लुक ट्राई करें। इस मेकअप लुक में आउटफिट से मैच करता हुआ आईशैडो इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको फिर भी डाउट है कि यह सिंगल शैडो लुक आप पर कैसा लगेगा तो फिर यहां शेयर किए जा रहे विडियों में इसका कमाल देख सकती हैं।
ईद पर सभी मुस्लिम महिलायें बेहद सुंदर पोशाकों में तैयार होती हैं। इस साल ईद पर सबसे अलग दिखने के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स।
लखनवी चिकन का सूट-
लखनऊ शहर का चिकनकारी का काम देशभर में मशहूर हो रहा है। आप ईद पर चिकन का सूट या कुर्ती चुन सकती हैं।
हरे रंग के टोन वाली पोशाक इस खास त्योहार पर पहनने के लिए बढ़िया रहेगी। आप हरा लखनवी शरारा सेट भी पहन सकती हैं, जो अपनी सुंदर डिजाइन के साथ आपको एक शाही लुक देगाा । हल्के जॉर्जेट या कॉटन से बने ये कपड़े आराम सुनिश्चित करते हैं, जिन्हें आप बेफिक्र हो कर पहन सकेंगी।
शरारा सूट-
वैसे तो शरारा सूट का ट्रेंड हमेशा रहता है, लेकिन इस वक्त पाकिस्तानी शरारा सूटका काफी क्रेज है। आप भी इस बार ईद पर कुछ डिफरेंट कलर का शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं। वहीं, अगर आप शादीशुदा हैं तो आपके लिए दुपट्टे वाला शरारा सूट बेस्ट रहेंगे। आप इसके साथ मैचिंग की चूड़ियां भी वियर कर सकती हैं।
प्लाजो का सूट-
हमारे पास बहुत सारे ऑप्शन हैं, लेकिन प्लाजो की बात ही कुछ और है। इसलिए ईद पर ज्यादातर महिलाए प्लाजो के सूट में नज़र आती हैं। साथ ही कई महिलाओं के पास बहुत सारे काम और जिम्मेदारी होती है। इसलिए वो ज्यादा हैवी कपड़े पहनने से बचती हैं और सिंपल आउटफिटवियर करती हैं। अगर आप भी इन महिलाओं में से एक हैं तो आपके लिए लॉन्ग कुर्ती और प्रिंटेड दुपट्टा पहनना का बेस्ट ऑप्शन है।
गरारा सूट-
गोटा वर्क गरारा सूट हमेशा ही शानदार लगता है। गरारा सूट को कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है। गोटा वर्क के अलावा, मिरर वर्क भी गरारा के लिए अच्छे लगते हैं। सिम्पल सूट और मिरर वर्क वाले गरारा भी ईद में काफी अच्छे लगते हैं। सीक्वेंस वर्क गरारा भी आपको काफी अलग और एलिगेंट लुक देगा। नेट के कपड़े पर सीक्वेंस वर्क वाले गरारा भी काफी प्यारे नजर आते हैं।