T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत ने बताया की टी 20 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला कैसे गरजेगा!

एक तरफ जहां आईपीएल का रोमांच अपने पूरे चरम पर है वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ियों की नजर टी 20 वर्ल्डकप स्क्वाड पर भी है। जून में टी 20 विश्वकप के मुकाबले खेले जाने है। ये पहली बार है जब क्रिकेट के किसी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका में हो रहा है। आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही इस क्रिकेट के महासमर के लिए बीसीसीआई के द्वारा टीम इंडिया का सिलेक्शन किया जाना है।

T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत ने बताया की टी 20 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला कैसे गरजेगा!

T20 World Cup 2024: एक तरफ जहां आईपीएल का रोमांच अपने पूरे चरम पर है वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ियों की नजर टी 20 वर्ल्डकप स्क्वाड पर भी है। जून में टी 20 विश्वकप के मुकाबले खेले जाने है। ये पहली बार है जब क्रिकेट के किसी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका में हो रहा है। आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही इस क्रिकेट के महासमर के लिए बीसीसीआई के द्वारा टीम इंडिया का सिलेक्शन किया जाना है। ऐसे में सभी खिलाड़ी विश्वकप एकादश में जगह बनाने के लिए जी जान से जुटे हुए है। टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए भारतीय खिलाड़ियों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। कई ऐसे युवा खिलाड़ी है जो इस टूर्नामेंट में लगभग हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जो सबसे दिलचस्प मुकाबला है वो विकेटकीपिंग स्लॉट के लिए चल रहा है। आईपीएल 2024 का का एक अहम मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटन के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में डीसी ने गुजरात को आखिरी गेंद पर मात दी। वहीं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी पुरानी लय दिखाते हुए टीम इंडिया के टी 20 स्क्वाड के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।

पंत ने की गुजरात के गेंदबाजों की धुनाई

टॉस जीत कर गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए दिल्ली को आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 36 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स को दो झटके लगे। पावरप्ले में गुजरात के गेंदबाज संदीप वॉरियर ने दिल्ली को तीन झटके दिए। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने  अक्षर पटेल के साथ मोर्चा संभाला। दोनो ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली। पंत आज अपने पुराने लय में नजर आ रहे थे और उन्होंने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। अक्षर पटेल ने टीम के लिए 66 रन बना कर नूर अहमद का शिकार बने। लेकिन दूसरी तरफ से पंत ने टाइटंस के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। कप्तान पंत ने इनिंग के आखिरी ओवर में मोहित शर्मा को जमकर धुनाई की। शर्मा ने अपने आखिरी ओवर में चार सिक्स और एक चौका सहित कुल 31 खर्च किए। इसी के साथ मोहित शर्मा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसे वो कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। दरअसल शर्मा के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पेल डालने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। मोहित शर्मा ने अपने चार ओवर के स्पेल में कुल 73 रन खर्च कर डाले। जिसका नतीजा ये रहा की दिल्ली ने 224 रनों का विशाल लक्ष्य पेश किया जिसमे कप्तान पंत ने 88 रनों का योगदान दिया।

आखिरी गेंद तक बना रहा रोमांच

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल 6 रन के निजी और 13 रन के कुल योग पर अपना विकेट गंवा बैठे।  उसके बाद रिद्धिमान शाह और साई सुदर्शन ने पारी को संभाला। सहा ने 25 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए। शाह के बाद गुजरात के लिए डेविड मिलर और साई सुदर्शन ने बेहतरीन हाफ सेंचुरी लगा कर मैच का रोमांच बरकरार रखा। सुदर्शन ने 65 रनों की पारी खेली तो वहीं डेविड मिलर के बल्ले से 55 रन निकले। अंत में राशिद खान ने 11 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी। मुकेश कुमार के अंतिम ओवर में राशिद ने दो चौके और एक छक्का मारा, लेकिन जीत के लिए जरूरी 19 रन नहीं बना पाए और दिल्ली ने यह मैच 4 रनों से जीत लिया।