T20 world cup: भारत की जीत से सदमे में पूरा पाकिस्तान, पाक खिलाड़ियों में बुमराह के नाम का खौफ
भारत ने सातवीं दफे पाकिस्तान को टी 20 वर्ल्ड कप में मात क्या दी पूरा पाकिस्तान रोने लगा। .पाकिस्तानी मीडिया जो भारत के काम स्कोर पर आउट होने के बाद से ही जश्न में डूब गया था उनके स्टूडियो में मातम पसर गया। दो दिनों से पाकिस्तानी मीडिया में इस हार का विश्लेषण ही चल रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर अपनी टीम को लेकर तरह तरह से भड़ास निकाल रहे हैं।
T20 world cup: भारत ने सातवीं दफे पाकिस्तान को टी 20 वर्ल्ड कप में मात क्या दी पूरा पाकिस्तान रोने लगा। .पाकिस्तानी मीडिया जो भारत के काम स्कोर पर आउट होने के बाद से ही जश्न में डूब गया था उनके स्टूडियो में मातम पसर गया। दो दिनों से पाकिस्तानी मीडिया में इस हार का विश्लेषण ही चल रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर अपनी टीम को लेकर तरह तरह से भड़ास निकाल रहे हैं। उस हार के बाद से पाकिस्तानी मीडिया में एक ही नाम छाया हुआ है और वो नाम है जसप्रीत बुमराह का। . बूम बूम बुमराह ने पाकिस्तान को सदियों तक ना भुलाए जाने वाले जख्म दिए हैं। .यही वजह है की इस वक्त पाकिस्तान में सिर्फ सिर्फ बुमराह की बाते हो रही हैं। पड़ोसी मुल्क के फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ अब बुमराह को वाकर यूनिस और वसीम अकरम के बराबर का दर्जा दे रहे हैं।
बुमराह के नाम का छाया है खौफ
न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पटकनी दी थी। 22 गज की फरेबी पिच पर 22 खिलाड़ियों के बीच इस करिश्माई जीत और अप्रत्याशित हार के लिए कोई एक शख़्स ज़िम्मेदार था तो वह था जसप्रीत बुमराह। बुमराह ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 4 ओवर में 14 रन दिए और 3 बड़े विकेट लेकर पाकिस्तानी टीम की कब्र खोद दी। ख़ौफ़ इतना था कि पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने बुमराह की 24 गेंदों में से 15 गेंदें डॉट खेलीं। . खुद पाकिस्तान के स्टार और स्विंग के सुलतान कहे जाने वाले वसीम अकरम ने अपने यू ट्यूब चैनल पर बुमराह को जमकर तारीफ की है। वसीम अकरम ने कहा है कि माजूदा वक्त में अगर कोई गेंदबाज क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर है तो वो बुमराह है। अकरम ने बुमराह की बॉलिंग की तारीफ करते हुए कहा की वो बड़ा बॉलर इसलिए है क्योंकि उसे सिचुएशन और बल्लेबाज के हिसाब से एडजस्ट करना आता है। अकरम ने कहा कि बुमराह लेंथ में वैरिएशन के साथ जो स्विंग कराता है उससे कोई भी बल्लेबाज परेशान हो जायेगा।
हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी भी नाराज़
ऐन वक्त पर जीत की बाज़ी हाथ से निकलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी भी नाराज़ दिखे और उन्होंने अपने देश की टीम की क्षमताओं पर सवालिया निशान खड़े करने शुरू कर दिए। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफ़रीदी ने कहा, ''मेरे पास अल्फाज़ नहीं है सिर्फ़ अफ़सोस ही कर सकता हूं। पाकिस्तान को 120 रन बनाने थे लेकिन नहीं बना पाए। इस पिच पर इंडिया ने 35 से 40 रन कम बनाए थे। लेकिन उनके बॉलर की कसी हुई गेंदबाज़ी की वजह से हम मैच हार गए। भारत पाक का मैच हमेशा से ही दोनों देशो के फैन्स के लिए उत्तेजना भरा होता है। .टीम कोई भी हारे उस देश के फैन्स का गुस्सा दिखे लगता है।